Gujarat Assembly Polls Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम (Gujarat Assembly Polls Result) आ चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार गुजरात विधानसभा में इतिहास रच (BJP Makes History) दिया है। बीजेपी ने गुजरात में बंपर जीत हासिल की है। पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत (Historical Victory) से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं (BJP Leader and Workers) में उत्साह का माहौल है। चुनाव परिणाम के ऐलान के बाद ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गुजरात में इतनी बड़ी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दिया तो वहीं आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला (Nadda Attack on AAP) भी बोला।
Gujarat में BJP का बढ़ा वोट प्रतिशत
बीजेपी चीफ ने कहा हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में गुजरात में ये रिकॉर्ड जीत हासिल की है। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में हमें कुल 52.5 फीसदी वोट मिले जबकि कांग्रेस का वोटिंग शेयर घटकर 27.3 फीसदी जा पहुंचा। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना उस पर हमला बोलते हुए कहा, गुजरात चुनाव में इस बार गुजरात का अपमान करने के लिए एक नई पार्टी आई, उस पार्टी के नेता ने कहा कि गुजरात में हमारी ही सरकार आने वाली है। उसके नेता ने कहा लिखकर रख लो, मैं भविष्यवाणी करता हूं। अब कहां गए वो भविष्यवाणी करने वाले नेता? उन्हें तो अब गुजरात की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Gujarat में 12 दिसंबर को होगी Oath Ceremony
गुजरात के चुनाव परिणामों को देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात की जनता पर पीएम मोदी और अमित शाह का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। गुजारत में बीजेपी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ती हुए दिखाई दे रही है। इस बीच गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल ने ऐलान किया है कि भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results । Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022
BJP Makes History in Gujarat
गुजरात में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है राज्य में बीजेपी 156 सीटों पर जीत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है। साल 1960 में गुजरात राज्य का गठन हुआ था तब से लेकर अब तक किसी भी सियासी दल ने गुजरात में 149 सीटों का आंकड़ा पार नहीं किया था। साल 1984 में जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी उसके अगले साल 1985 में कांग्रेस को माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में 149 सीटें हासिल हुई थी। इसके साथ ही बीजेपी ने किसी भी राज्य में लगातार 7 बार जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसके पहले ये रिकॉर्ड पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के पास था।