पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और उनके 50 समर्थकों के खिलाफ शहर के बाहरी हिस्से में 11 दिसंबर को बिना इजाजत के रोड शो करने के आरोप में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। अहमदाबाद पुलिस ने बोपाल इलाके में रोड शो करने के बाबत मामला दर्ज किया है। बोपाल के पुलिस निरीक्षक एच आई गोहिल ने कहा, ‘‘पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पास) के प्रमुख हार्दिक और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिसिया आदेश की अवज्ञा करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
हार्दिक और उनके समर्थकों ने जिला अधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं देने के बावजूद 11 दिसंबर को बाइकों से रोड शो किया था। गोहिल ने कहा, ‘‘हमने पुलिस की अधिसूचना की अवज्ञा करने के लिए बुधवार को उनके और 50 अन्य बाइक सवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।’’ राज्य विधानसभा चुनाव के बाद हार्दिक के खिलाफ यह पहली प्राथमिकी है। रोड शो के बाद पुलिस आयुक्त ए के सिंह ने हार्दिक के कदम पर नाखुशी जाहिर की थी और कहा था कि बिना इजाजत के कार्यक्रम करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि गुजरात चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी अब वहां नए मुख्यमंत्री की तलाश में जुटी है मगर राज्य में छठी बार सरकार बनाने जा रही बीजेपी को इन चुनावों में कांग्रेस ने जबरदस्त टक्कर दी। चुनाव प्रचार के शुरुआती दौर में कांग्रेस बीजेपी से लंबी लकीर खींच चुकी थी मगर अंतिम दौर आने तक सियासी घमासान में फिर से बीजेपी ने कांग्रेस पर निर्णायक बढ़त बना ली। कांग्रेस की ओर से जहां राहुल गांधी ने मोर्चा संभाल रखा था, वहीं बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य में लगातार कैम्प किए हुए थे।