गुजरात में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंतीभाई कावड़िया से एक बॉलीवुड निर्देशक द्वारा फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी निर्देशक ने यह फिरौती भाजपा नेता को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी के नाम पर धमकाकर मांगी थी। फिलहाल भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोरबी के एसपी अक्षयराज मकवाणा का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और फिलहाल मुंबई में फिल्म निर्देशक बनने के लिए संघर्षरत आशीष शर्मा नाम के व्यक्ति ने बीती 16 मई को भाजपा नेता जयंतीभाई कावड़िया को फोन किया था। आशीष ने फोन पर खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी का साथी अर्जुन बताया था और भाजपा नेता से फिरौती के तौर पर 5 लाख रुपए की मांग की थी।
आरोपी ने भाजपा नेता को इस राशि को मुंबई के एक पते पर पहुंचाने को कहा था। बता दें कि भाजपा नेता जयंतीभाई कावड़िया का सिरामिक का कारोबार है। वहीं फोन आने पर भाजपा नेता ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिस पर मोरबी पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछा दिया और जब आरोपी फिरौती की रकम लेने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी को मोरबी लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी निर्देशक का अंडरवर्ल्ड डॉन से कोई लेना-देना नहीं है और उसने भाजपा नेता का नंबर एक वेबसाइट से लिया था।
पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी निर्देशक इससे पहले भी फिल्म जगत से जुड़े लोगों को इस तरह से फंसाने की कोशिश कर चुका है, हालांकि कभी भी उसे पैसे नहीं मिल पाए। आरोपी इंटरनेट से बड़े-बड़े लोगों के नंबर हासिल किया करता था। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक बिजनेसमैन ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रच डाली थी। इस दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी को 100 करोड़ रुपए की फिरौती के मैसेज भी किए। हालांकि बाद में एसटीएफ की टीम ने मामले का खुलासा कर आरोपी बिजनेसमैन को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी बिजनेसमैन ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।

