गुजरात के बनासकांठा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 43 बच्चे बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बनासकांठा के एक स्कूल के कुल 43 बच्चों को खाने या पानी से ज़हर फैलने की आशंका के बाद पालनपुर के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कहां का है मामला?

यह घटना जगाना गांव में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के हॉस्टल में हुई, जो पालनपुर जिला मुख्यालय से 8 किमी और अहमदाबाद से 138 किमी दूर है। एपिडेमिक अधिकारी डॉ. भरमल पटेल ने बताया कि यह मामला जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के संज्ञान में तब आया जब सोमवार शाम करीब 5:30 बजे स्कूल की 10 छात्राओं को दस्त और उल्टी की शिकायत के साथ पहले स्थानीय प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) ले जाया गया।

डॉ. पटेल ने बताया कि मंगलवार तक इसी तरह की शिकायतों के साथ कुल 43 बच्चों को भर्ती कराया गया था। इसमें 38 छात्राएं और पांच छात्र शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए पालनपुर के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

‘जिस दिन मेरी बेटी की मौत हुई, उस दिन भी काम किया’, छत्तीसगढ़ में मिड-डे मील रसोइयों का दर्द, रोजाना मिलते हैं 66 रुपये

FDCA का रहा मामले की जांच

अधिकारियों ने बताया कि गुजरात खाद्य और औषधि नियंत्रण प्रशासन (FDCA) ने हॉस्टल परिसर से खाने और पानी के सैंपल लिए, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए स्टूडेंट्स के सैंपल लिए। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

बिहार से भी आया था ऐसा मामला

कुछ दिन पहले ही ऐसा मामला बिहार से आया था। बिहार के मधेपुरा जिले के एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 50 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए थे। यह सभी बच्चे स्कूल में परोसी गई के खिचड़ी खाए थे और उसके बाद अचानक बीमार हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चों ने शिकायत की थी कि खाने के बाद उन्हें उल्टी, चक्कर और पेट दर्द होने लगा। इसके बाद बच्चों ने यह भी आरोप लगाया गया कि खिचड़ी में छिपकली गिरी हुई थी।