Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जनता से तमाम तरह के लोकलुभावन वादे भी किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं एक-दूसरे पर जुबानी हमला भी बोल रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार (23 नवंबर, 2022) को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने एक जनसभा के दौरान शोले का डायलॉग बोलकर अपने नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तारीफ की।

गुजरात (Gujarat) के कांकरेज में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, ‘ वो शोले पिक्चर में एक डायलॉग था कि सो जा बेटा, सो जा, नहीं तो गब्बर आ जाएगा।’ चड्ढा ने कहा कि आज गुजरात से मीलों दूर जब कोई भ्रष्टाचारी रोता है तो उसकी मां कहती है कि बेटा सो जा, सो जा, नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा और तेरे को जेल में डाल देगा।

राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का जन्म ही भारत देश से भ्रष्टाचार और महंगाई को खत्म करने के लिए हुआ है। चड्ढा ने कहा कि लोगों के अभूतपूर्व समर्थन से यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गुजरात में बदलाव आने वाला है।

आप नेता ने कहा कि आज गुजरात बहुत महत्वपूर्ण मोड़ पर आकर खड़ा है। आपके जीवनकाल में पहली बार ऐसा मौका आया है कि आप लोगों को रिवायती पार्टियों (भाजपा-कांग्रेस) से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के हाथों में पढ़ी-लिखी सरकार बनाने का मौका है, जो आप सभी के हित के लिए काम कर सकती है।

‘दिल्ली में 15 साल से कांग्रेस की सरकार थी, जनता ने उखाड़ फेंका’

दिल्ली का जिक्र करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि 15 साल दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, बहुत मजबूत शासन था, लेकिन दिल्ली के लोगों ने एक दिन मन बना लिया और 15 साल पुरानी मजबूत कांग्रेस पार्टी को जड़ से उखाड़कर फेंक दिया और आम आदमी पार्टी को मजबूत जनादेश देकर सरकार बनाई।

‘पंजाब में 50 साल कांग्रेस-अकाली दल की सरकार रही, वहां अब AAP सत्ता में है’

चड्ढा ने कहा कि वैसे ही पंजाब में 50 साल से दो ही पार्टियां (कांग्रेस-अकाली दल) सरकार चला रहीं थीं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंक दिया और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई।

गुजरात में 35 साल कांग्रेस और 27 साल भाजपा ने राज किया: राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात में 1960 से 35 साल कांग्रेस की सरकार रही। 27 साल गुजरात में भाजपा की सरकार रही। उन्होंने कहा कि इन दोनों सरकारों ने अपनी सत्ता में केवल अपने परिवार और रिश्तेदारों भला किया, लेकिन गुजरात के गरीब आदमी के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब आप लोगों ने 35 साल कांग्रेस और 27 साल भाजपा के दे दिए तो सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देकर दीजिए। उसके बाद देखना गुजरात के किसान, गरीब के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार क्या काम करती है।