C Voter Survey: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। पहले चरण में 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर 2022 को वोटिंग होगी। ऐसे में सभी राजनीतिक दल ज़ोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, बीजेपी के 27 साल के शासन के बीच जनता किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है यह जानने के लिए सर्वे किया गया। चुनाव से पहले एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ सर्वे किया और तमाम मुद्दों पर लोगों की राय जानने की कोशिश की है। ताजा सर्वे में गुजरात के लोगों से कई सवाल किए गए।
गुजरात के लोगों को सीएम के तौर पर कौन पसंद है? इस सवाल पर जनता के जवाब ने सबको चौंका दिया है। गुजरात में मुख्यमंत्री की पसंद के तौर पर वर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल को 33 फीसदी, विजय रुपाणी को 8 फीसदी, नितिन पटेल को 5 प्रतिशत और हार्दिक पटेल को 3 फीसदी वोट मिले हैं। सी-वोटर सर्वे में सीआर पाटिल को 3 प्रतिशत, भरत सोलंकी को 4 प्रतिशत, शक्ति गोहिल को 5 फीसदी, अर्जुन मोढवाडिया को 7 फीसदी, आप के इशुदान गढ़वी को 20 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं।
कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं: सर्वे में 22 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगी। वहीं 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी जबकि 6 प्रतिशत का मानना है कि कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। सर्वे के अनुमान देखें तो मध्य गुजरात में कांग्रेस की झोली में 10 से 14 सीटें आ सकती हैं। वहीं भाजपा के खाते में 46 से 50 सीटें आने का अनुमान है।
कांग्रेस कर रही चुपचाप तैयारी: उत्तर गुजरात की कुल 32 सीटों में से बीजेपी को 18-22, कांग्रेस- 7-11, आप- 2-4 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है। दक्षिण गुजरात की बात करें तो यहां की कुल 35 सीटों में से बीजेपी- 26-30, कांग्रेस- 4-8, आप- 0-2 और अन्य के खाते में 0-1सीट जाने का अनुमान है। इससे पहले सी वोटर सर्वे में शामिल हुए 18 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कांग्रेस गुजरात चुनाव के लिए चुपचाप तैयारियां कर रही है। 46 प्रतिशत लोगों ने माना कि कांग्रेस गुजरात में लड़ाई से बाहर है, वहीं 36 फीसदी लोगों का मानना है कि कांग्रेस लड़ाई में है।