Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं आम आदमी पार्टी इस चुनाव को लेकर पूरी एक्टिम मोड में नजर आ रही है। इसी बीच जब गुजरात के चुनावी माहौल के सवाल पर जब एक गुजराती शख्स से बात की गई तो उसने कहा कि मुद्दे तो कई हैं, लेकिन आखिर में बात हिंदुत्व की आ जाती है।
वहीं ढाबा मालिक ने कहा कि चुनाव के दौरान कई तरह के वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद कुछ भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अब आ रहे हैं। इससे पहले क्यों नहीं आए। उन्होंने कहा कि जब चुनाव की तारीख आती है। उसके बाद तमाम पार्टियां एक्टिव हो जाती हैं।
बता दें, अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौर पर हैं। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। इसी बीच दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले के मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने समन जारी किया है और सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि ऐसा गुजरात चुनाव की वजह से हो रहा है और शायद मनीष सिसोदिया को सोमवार को गिरफ्तार भी कर लिया जाए। ऐसा आम आदमी पार्टी का आरोप है।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के भावनगर में रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं गुजरात की जनता से केवल एक मौका मांगने आया हूं। आप लोगों ने इन लोगों (विपक्षी पार्टियां) को 70 साल दिए हैं। एक मौका केजरीवाल को देकर देख लो। अगर मैं काम न करूं तो आप लोगों से वोट मांगने नहीं आऊंगा। आपके प्यार और भरोसे को टूटने नहीं दूंगा यह मेरी गारंटी है।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं गुजरात में डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि इस बार गुजरात को डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए, बल्कि नया इंजन चाहिए। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन 40-50 साल पुराने हैं। इस बार नई पार्टी, नए चेहरे, नए विचार, नई ऊर्जा और नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा कि एक बार नई पार्टी को ट्राई करो।