Governor Anandiben Patel meeting with Yogi Cabinet: योगी सरकार में तबादलों पर उठे सवाल और मंत्रियों में असंतोष की स्थिति के बीच राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 27 जुलाई की शाम पूरी कैबिनेट संग बैठक की थी। इस मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत सभी मंत्री शामिल हुए थे। करीब चार घंटे चली इस मीटिंग में मंत्रियों ने अपने कामकाज को लेकर जानकारी साझा की।
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मीटिंग में यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के सीएम के रहने के दौरान और राजभवन में बिताए समय के अनुभवों पर सीएम योगी को सुझाव दिया। बता दें कि यह मीटिंग अप्रत्याशित मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले आनंदीबेन पटेल ने कभी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों संग इस तरह कोई बैठक नहीं की थी। आनंदीबेन पटेल ने चाय पर चर्चा के दौरान बैठक में योगी कैबिनेट को “एक साथ मिलो” का संदेश दिया।
इस बैठक में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 52 सदस्यीय मंत्रिपरिषद मौजूद थी, जिसमें कैबिनेट मंत्री और सभी राज्य मंत्री शामिल थे। इस तरह की मीटिंग से पहले योगी सरकार के मंत्रियों ने अपनी शिकायतों को मुख्यमंत्री के सामने न रखकर सीधे केंद्रीय नेतृत्व से सामने रखा था। ऐसे में माना जा रहा है कि कैबिनेट में तालमेल की कमी को भांपते हुए केंद्र के निर्देश पर राज्यपाल ने पूरी कैबिनेट संग बैठक की।
असंतोष को लेकर जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक का मामला काफी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। खटीक ने अपने विभाग में तबादलों में अनियमितता का आरोप लगाया था और अपने प्रमुख सचिवों पर दलित होने के कारण उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया था। हालांकि राज्यपाल संग हुई मीटिंग के बाद देखा गया कि दिनेश खटीक वापस अपने विभाग के कामों में लगे हुए हैं।
मीटिंग को लेकर द इंडियन एक्सप्रेस से यूपी के एक मंत्री ने कहा, “इस बार, बैठक में अधिक संवाद हुए और हर मंत्री को अपने काम के बारे में बोलने के लिए लगभग चार मिनट का समय मिला। यह एक नई परंपरा की शुरुआत करने जैसा है, जहां नए सदस्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया था।”