Gola Bypoll Results: उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो चुके हैं। यहां बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 34, 298 मतों से हराया है। हार के बाद जब सपा प्रत्याशी से सवाल किया गया कि सीएम योगी यहां चुनाव प्रचार करने आए थे, लेकिन अखिलेश यादव नहीं आए। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां सपा का एक-एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव है।
सपा प्रत्याशी विनय तिवारी आरोप लगाया कि यहां सरकार चुनाव लड़ रही थी। हम लोग सरकार के सामने चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी मशीनरी यहां लगी हुई थी। भय का माहौल व्याप्त था। जब सपा प्रत्याशी से पूछा गया कि अखिलेश यादव नहीं आए, जबकि सीएम योगी ने यहां चुनाव प्रचार किया था, इसको आप कैसे देखते हैं? इस सवाल के जवाब में सपा प्रत्याशी ने कहा कि वो कोई अंतर नहीं है। समाजवादी पार्टी में एक-एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है, उसको हम स्वीकार करते हैं। ईवीएम को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर हम समीक्षा करने के बाद ही कोई जवाब देंगे।
वहीं सपा प्रत्याशी के आरोपों पर बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हार के बाद कुछ न कुछ बहाना तलाशती है, लेकिन इस चुनाव से एक संदेश जा चुका है कि हर वर्ग, जाति और धर्म का सहयोग भारतीय जनता पार्टी के साथ बना हुआ है।
कांग्रेस और बसपा ने नहीं उतारा था अपना प्रत्याशी
बता दें, गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर मुकालबा दो पार्टियों के बीच था। यहां पर हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया था। चूंकि सत्ताधारी दल के विधायक अरविंद गिरि के निधन के चलते यह उपचुनाव हुआ, ऐसे में बीजेपी ने उनके बेटे को चुनावी मैदान में उतारा था। राज्य में बीजेपी की अगुवाई वाली योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जिसने हाल में शानदार जीत के साथ वापसी की है।
इस साल मार्च में बीजेपी प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को हराया था
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल के चुनाव पर अगर गौर करें तो पिछले दो बार से लगातार बीजेपी जीतती रही है। इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अरविंद गिरी को 1 लाख 26 हजार 534 वोट मिले थे, यानी कुल वोट का 48.67 प्रतिशत। उन्होंने सपा के विनय तिवारी को 29 हजार 294 वोटों के अंतर से हराया था।