Gola Gokarannath Bypoll: उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में दिवंगत भाजपा विधायक अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरी को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है। अमन गिरी ने शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद जब उनसे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर सवाल पूछा गया कि वो आपके नामांकन में क्यों नहीं आए। इस सवाल के जवाब में अमन गिरी ने कहा कि उनका आशीर्वाद है। पूरी भारतीय जनता पार्टी का साथ और आशीर्वाद है, हो सकता उन्हें कोई काम हो, लेकिन उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जो पिता ने अपनी सबसे लोकप्रिय जनता का सम्मान बचाकर रखा था, उसको बनाए रखना है। उसको और बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारे पिता जी के जनता को लेकर सपने थे। उन सभी कार्यों को पूरा करना है। पीआईसी स्टेडियम को लेकर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि उसका आधा निर्माण पिता जी ने कराया था, लेकिन उसका पूरा निर्माण कराना अब हमारी जिम्मेदारी है। कुंभी ब्लॉक में पिता जी एक स्टेडियम पारित करवा चुके थे। उसको भी पूरा कराना है।
अमन गिरी ने कहा कि बिजुआपुर ब्लॉक में हमारा मछलीपुर गांव पड़ता है। वहां पिता जी एक स्टेडियम पारित करवा चुके थे, उसको भी पूरा करना है। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाएंगे। राजनीति में चैलेंज को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे चैलेंज हमेशा रहते हैं, लेकिन हम चैलेंज से डरने वाले नहीं हैं।
उपचुनाव में विपक्षी दलों को नामांकन नहीं करना चाहिए था: डिप्टी सीएम
नामांकन से पहले गोला के पब्लिक इंटर कॉलेज में जनसभा में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंच से विपक्षियों को नसीहत दी और प्रत्याशी अमन गिरि के लिए वोट मांगे। इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी साथ रहे। उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि यह चुनाव विशेष परिस्थितियों में लड़ा जा रहा है। इस उपचुनाव में विपक्षी दलों को नामांकन भी नहीं कराना चाहिए था।
तीन नवंबर को होगा मतदान
बता दें, गोला विधानसभा सीट पर अभी तक सपा प्रत्याशी विनय तिवारी और भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है। इस सीट पर तीन नवंबर को मतदान होगा।