Rajasthan Politics: राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए आरएलपी पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पुलिस का डर राजस्थान में खत्म हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी पर तंज कसते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि गहलोत सीएम रहना चाहते हैं, पायलट को भी सीएम बनना है, भाजपा भी 12 दूल्हों के साथ मैदान में है।

हनुमान बेनीवाल ने कहा, “विधानसभा में दोनों दल हाथ मिला लेते हैं। इसमें सत्ता पक्ष की बड़ी लापरवाही है। मालिक के बेटे का जिस तरह से दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया गया, यह एक तरह से सिस्टम को चुनौती है, सरकार को चुनौती है और पुलिस-प्रशासन को चुनौती है।” उन्होंने कहा कि राजस्थान में मौजूदा सरकार वेंटिलेटर पर है। इसका कारण है विपक्ष है नहीं। अशोक गहलोत सीएम बने रहना चाहते हैं, पायलट भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और बीजेपी एक दर्जन दूल्हों के साथ मैदान में उतरना चाहती है।

राजस्थान में जंगलराज: बेनीवाल ने कहा कि कोई बड़ा आंदोलन बीजेपी ने नहीं किया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आमजनता की आवाज बनकर खड़ी हुई है, चाहे वो लोकसभा में जनता के मुद्दे उठाना हो या विधानसभा में। उन्होंने कहा, “चाहे वो फ्री बिजली, किसानों के मुद्दे हों या रोजगार और बढ़ते हुए अपराध, आरएलपी ही राजस्थान को बचाने का प्रयास रही है, जवानों और किसानों को बचाने का प्रयास कर रही है। लूट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं राजस्थान में आम हो गयी हैं, अब वहां जंगलराज है और कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है।”

कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा आंदोलन: आरएलपी एमपी ने कहा कि हम राजस्थान में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे। राजधानी को भी घेरेंगे और बीकानेर में जिस तरह अपराध बढ़ रहा है उसमें सत्ता पक्ष की बड़ी लापरवाही है। बीजेपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार नहीं मिलने को लेकर उन्होंने कहा, “बिना दूल्हे की बारात नहीं हो सकती। बीजेपी में 10-12 दूल्हे बैठे हैं और एक लुटेरी दुल्हन बैठी है।”

बेनीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर एक विधायक आपको मुख्यमंत्री समझ कर बैठा है। वहीं, मुख्यमंत्री खुद अध्यक्ष की सीट के लिए दौड़ रहे हैं, लेकिन राजस्थान की जनता बेहद दुखी है।