बिहार में चुनावी रंग शुरू हो गया है। चारों ओर समीकरण सेट होने शुरू हो गए हैं जबकि बिसात बिछाई जा रही है। इसी बीच राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को बड़े झटके की आहट मिल रही है। पार्टी के दो विधायक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर नजर आए हैं। जिसके बाद सियासी पारा बढ़ता नजर आ रहा है।
दरअसल आज पीएम मोदी बिहार के गयाजी दौरे पर थे। जहां उन्होंने तमाम परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद थे। हालांकि चर्चा इस बात को लेकर ज्यादा हो रही है कि उसी मंच पर राजद के दो विधायक भी मौजूद थे।
लंबे समय से चल रहे हैं दोनों आरजेडी से नाराज
नवाबा से आरजेडी विधायक विभा देवी मंच पर नजर आईं। वो पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। हाल ही राजबल्लभ को पोक्सो मामले हाईकोर्ट से राहत मिली है। वहीं रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर भी पीएम मोदी के मंच पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोनों विधायक लंबे समय से पार्टी से बगावत के मूड में नजर आ रहे थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही दोनों एनडीए का दामन थाम सकते हैं।
इसे भी पढे़ं- चाणक्य से चंद्रगुप्त मौर्य और बिजली से सड़क तमाम मुद्दों का हुआ जिक्र, बिहार में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें