Siddhu Musewala Murder Case: दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने बुधवार को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है। वो एक अक्टूबर को पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस के विशेष सेल के एसपी एचजीएस धालीवाल ने बताया, ‘पंजाब के मनसा से भागने के बाद टीनू अपना ठिकाना बदलता रहा। दिल्ली पुलिस ने देश में अलग-अलग जगहों पर व्यापक अभियान चलाया और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली।’
धालीवाल ने कहा, “उसके कब्जे से पांच ग्रेनेड और दो स्वचालित पिस्तौल बरामद किए गए हैं। उसे राष्ट्रीय राजधानी लाया जा रहा है और उसकी पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी।” पंजाब की मानसा पुलिस ने जब दीपक टीनू को एक अन्य मामले में पंजाब के तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब जेल से पेशी के लिए वारंट पर लाया गया था तो इस दौरान वह उनकी हिरासत से फरार हो गया था, जिसकी वजह से पंजाब पुलिस के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। पंजाब पुलिस ने इस घटना के बाद प्रभारी अधिकारी को बर्खास्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान इस बात का पता चला कि टीनू को गैंगस्टर रोहित गोदारा, जो अजरबैजान में स्थित है और संपत नेहरा और जैक नाम का एक व्यक्ति जो यूरोप में स्थित है और अनमोल बिश्नोई नाम के उसके पुराने साथी ने उसके ठिकाने की व्यवस्था करवाई थी।
साल 2017 में भी पुलिस पर मिर्ची का स्प्रे कर भागा था टीनू
इसके पहले साल 2017 में टीनू पर कई राज्यों में हत्या और जबरन वसूली सहित कई दर्ज थे इस दौरान उसने हरियाणा के एक गैंग्स्टर की मदद से एक पुलिस अधिकारी की आंखों में मिर्च स्प्रे करने के बाद फरार हो गया था। हालांकि भिवाणी पुलिस ने उसी साल दिसंबर के महीने में उसे बेंगलुरु से दोबारा गिरफ्तार कर लिया था। इस महीने की शुरुआत में टीनू की गर्लफ्रैंड को पंजाब पुलिस की एक टीम ने मुंबई हवाई अड्डे से पकड़ लिया था। वो मालदीव जाने की कोशिश कर रही थी। जब टीनू पुलिस हिरासत से फरार हुआ था तब उसकी गर्लफ्रैंड उसके साथ थी।
टीनू पर सिद्धू मूसेवाला के हत्या मामले चार्जशीट दायर है
टीनू उन 24 आरोपियों में शामिल है, जिनके खिलाफ मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीट किया गया है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया का करीबी सहयोगी है और उनके साथ कई बार जेलों में बंद रहा।टीनू कथित तौर पर मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल था।
पंजाब के लोकप्रिय गायक शुभदीप सिंह सिद्धू जिन्हें लोग सिद्धू मूसेवाला के नाम से जानते हैं, का 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला अपने अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ एक जीप में मनसा के जवाहर के गांव जा रहे थे। इस दौरान छः शूटर्स ने उनकी गाड़ी को रोककर उनपर गोलियां चलाईं थीं। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।