बिहार के पटना से पीएफआई से जुड़े 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पीएफआई मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए ‘मिशन 2047’ पर काम कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर देश में गरमाई सियासत के बीच न्यूज चैनल आजतक पर एक टीवी डिबेट के दौरान VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि गजवा-ए-हिंद के बारे में विजन 2047 में बताया गया है।

हिंदुओं के धर्मांतरण का प्लान: उन्होंने कहा, “पीएफ़आई ने अपने विजन 2047 में गजवा-ए-हिंद और शरीयत कानून लागू करने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि कैसे हिंदुओं को मारेंगे-पीटेंगे, उनका धर्मांतरण करेंगे और उन्हें शरीयत के कानून के अंतर्गत लाएंगे। गजवा-ए-हिंद मतलब भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश का प्लान है।” विनोद बंसल ने कहा कि ये सब बातें तब सामने आयीं जब प्रधानमंत्री का दौरा हुआ वरना बिहार में तो आतंक का नंगा नाच चल रहा है।

VHP प्रवक्ता ने कहा, “PFI राजनीति, आतंक और मजहब तीनों का खिलाड़ी है और मजहब का नाम आतंकवाद में कैसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए ये इनको बखूबी पता है। आजादी की 100वीं वर्षगांठ पर ये देश को एक और विभाजन की तरफ ले जा रहे हैं।”

बिहार के सीमांत जिलों में इस्लामिक गतिविधियां: विनोद बंसल ने बताया, “पिछले 5 सालों में बिहार के अंदर 100 से ज्यादा बम-ब्लास्ट की घटनाएं हुई हैं। भागलपुर, आरा, खगड़िया, मोतिहारी, जमुई, गोपालगंज ये सभी गढ़ हैं। बिहार के सीमांत जिलों में इस्लामिक गतिविधियां खुलेआम चलती हैं। कोई सरकार इनपर प्रतिबंध लगाने को तैयार नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि जो मॉड्यूल ब्लास्ट हुआ है उसमें कई राज्यों के लोग इन्वॉल्व हैं, यानि देशव्यापी साजिश चल रही है।

RSS पर दो बार बैन: वीएचपी प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस के प्रवक्ता कहते हैं कि भाजपा ने ये नहीं किया वो नहीं किया। मैं मानता हूं उन्हें करना चाहिए था, पर क्या कभी किसी ने मांग की इस बारे में। किसी ने पत्र लिखा?” इसका जवाब देते हुए आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, “कोई भी संगठन जिसकी गतिविधियां आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, जिनके लिंक किसी भी विदेशी संगठनों से जुड़े हुए हैं उनके खिलाफ सरकार को कठोरतम कार्यवाई करनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस देश में ऐसे कई संगठन हैं जिनपर कई बार बैन लगाया गया है। आरएसएस पर भी दो बार बैन लगाया जा चुका है।