अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री रहे करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है। वे लंबे समय से बगावती रुख अख्तियार किए हुए थे, उनके साथ आप की महिला इकाई प्रमुख ऋचा पांडेय ने भी शनिवार (17 अगस्त) को बीजेपी ज्वॉइन कर ली। मिश्रा को आम आदमी पार्टी ने पहले ही अयोग्य करार दिया था।
श्याम जाजू की मौजूदगी में ज्वॉइन की बीजेपीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पंत मार्ग पर पार्टी कार्यालय में दोनों का स्वागत किया। तिवारी ने कहा, ‘मैं कपिल मिश्रा और ऋचा पांडे का बीजेपी में स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर चलते हुए दिल्ली की सेवा करेंगे।’
National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
लोकसभा चुनाव में किया था बीजेपी का प्रचारः दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने इस महीने की शुरुआत में दलबदल विरोधी कानून के तहत मिश्रा को अयोग्य करार दे दिया था। मिश्रा ने मई में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए प्रचार किया था। करावल नगर सीट से निर्वाचित हुए मिश्रा ने अयोग्य करार दिए जाने को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
Jammu and Kashmir Issue Live Updates: कश्मीर से जुड़ी तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5825704876001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
मंत्री पद छूटा तो हुए एंटी केजरीवालः मिश्रा ने मई 2017 में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आलोचना शुरू कर दी थी जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके बाद वह दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं के करीब आ गए और सार्वजनिक कार्यक्रमों में अक्सर उनके साथ मंच साझा करते हुए दिखे।