पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज को सीने में दर्द की शिकायत के बाद राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्होंने एम्स में ही अंतिम सांस ली। मंगलवार (6 अगस्त) को निधन हो गया। सुषमा स्वराज ने तबीयत खराब होने से चंद घंटों पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास बोने पर मोदी सरकार की तारीफ की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी सांसदों को बधाई देते हुए लिखा था, ‘प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनंदन, मैं अपने जीवन में यही दिन देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सियासत के एक युग का अब अंत हो गया है। सुषमा स्वराज को देश के सबसे कद्दावर विदेश मंत्रियों में शुमार किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘सुषमा जी का निधन व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने भारत के लिए जो कुछ भी किया उसके लिए उन्हें याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के साथ हैं।।’

Sushma Swaraj Death News LIVE Updates: सुषमा स्वराज के निधन पर गमगीन हुआ हिंदुस्तान, दिग्गजों ने यूं जताया शोक

sushma swaraj 3
सुषमा स्वराज के निधन पर प्रधानमंत्री का ट्वीट (एएनआई फोटो)

Sushma Swaraj Demise News LIVE Updates: पढ़ें लाइव अपडेट्स

ऐसा रहा सुषमा स्वराज का करियरः सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली पहली महिला थीं। इसके बाद वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना-प्रसारण मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रहीं।

इसलिए नहीं लड़ा लोकसभा चुनाव 2019: इसके बाद वे लोकसभा में विपक्ष की नेता भी बनीं और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वे विदेश मंत्री के पद पर भी रहीं। स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ा था। वे लंबे समय तक मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद रहीं।