गुरुवार को लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट की घटना सामने आई। शॉर्ट सर्किट के दौरान धुआं उठते ही वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया। इस दौरान मायावती ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी रखी।

बसपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया, ”पत्रकार वार्ता के अंतिम चरण में अचानक एक बल्ब फ्यूज हो गया, जिसकी वजह से तार में शार्ट सर्किट हो गया । तार के जलने से कमरे में थोड़ा सा धुंआ भर गया।”

देखिए वीडियो-

2027 में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि बसपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 सहित देश में होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

किस स्थिति में बसपा करेगी गठबंधन?

मायावती ने कहा कि भविष्य में अगर यह भरोसा हो जाता है कि किसी गठबंधन सहयोगी पार्टी के खासकर अगड़ी जातियों के वोट बसपा को ट्रांसफर हो सकते हैं, तभी गठबंधन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में वर्षों लग सकते हैं।

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बसपा के चार कार्यकालों को याद करते हुए एक बार फिर 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि इसे साकार करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह जुट गए हैं, ताकि इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके।

EVM को लेकर क्या बोलीं मायावती?

बसपा प्रमुख ने कहा कि पिछले कई चुनावों की तरह इस बार भी ईवीएम में धांधली और बेईमानी हो सकती है, इसके बावजूद बसपा पूरे देश में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि ईवीएम में धांधली करने वालों का सिस्टम कभी भी विफल हो सकता है और तब सही चुनाव परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में ईवीएम का विरोध बढ़ रहा है।

मायावती को जन्मदिन पर योगी – अखिलेश ने दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को मायावती को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दीं। योगी आदित्यनाथ ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्रीराम से आपके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, “आदरणीय सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उन्हें स्वस्थ, स्वतंत्र जीवन और सार्थक सक्रियता के लिए अनंत शुभकामनाएं।” उन्होंने आगे लिखा, “शोषित, वंचित, उत्पीड़ित और उपेक्षित समाज के मान-सम्मान एवं अधिकारों के लिए उनका संघर्ष निरंतर बना रहे – इसी कामना के साथ पुनः जन्मदिन की बधाई।” (इनपुट – ANI/PTI)

यह भी पढ़ें: आरजेडी के गढ़ में बसपा ने लगाई सेंध, इस सीट पर महज 30 वोटों से जीते सतीश कुमार