तीन दिन पहले राज्य सचिवालय के सामने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले 27 वर्षीय युवक की शनिवार को मृत्यु हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में मराठवाड़ा इलाके के नांदेड़ जिले के माधव कदम ने बुधवार को नए प्रशासनिक भवन के गेट के पास राज्य सचिवालय के सामने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कदम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह तड़के उसने दम तोड़ दिया। उसके शव को उसके परिजनों के पास नांदेड़ भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि पहले से ही हताश कदम ने फसल नुकसान के एवज में कम मुआवजा मिलने से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान पुलिस को दिए बयान में कदम ने कहा कि सरकार ने फसल नुकसान पर 6,800 रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजे की घोषणा की है, लेकिन उसे केवल 4,400 रुपए ही मिले, जिसके कारण उसने कीटनाशक पी लिया।