ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाली मंझावली पुल सड़क परियोजना का शिलान्यास शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के जगनपुर गांव में हुआ। करीब 66 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह मार्ग 36 साल से प्रतीक्षित था। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग रखा गया है।

अभी सड़क निर्माण के लिए 70 फीसद जमीन अधिग्रहित हो चुकी है, जबकि 30 फीसद जमीन किसानों के कब्जे में है। जिस जमीन का मुआवजा मिल चुका है, उस पर भी किसान फसल बो चुके हैं।

परियोजना के तहत पांच किलोमीटर लंबी कनेक्टिविटी में 1.7 किलोमीटर नई सड़क निर्माण, लगभग एक किलोमीटर मौजूदा सड़क चौड़ीकरण और ग्रेटर नोएडा हिस्से में दो किलोमीटर सड़क की मरम्मत शामिल है। सड़क की चौड़ाई 45 मीटर और चार लेन होगी।

इस सड़क के बनने से ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच यात्रा का समय और ईंधन की बचत होगी, साथ ही नोएडा हवाई अड्डे और फिल्म सिटी से भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। कुल मिलाकर लगभग 200 गांवों को सीधा लाभ होगा।

शिलान्यास समारोह में सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, हरियाणा के मंत्री राजेश नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Exclusive: 4 साल में नहीं बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 87 किमी हिस्सा, NHAI व ठेकेदार एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं ठीकरा

इस दौरान महेश शर्मा ने किसानों के योगदान की सराहना की और कहा कि किसानों के सहयोग से जेवर क्षेत्र का तेजी से विकास संभव हुआ। सुरेंद्र नागर ने कहा कि इस मार्ग से हरियाणा और यूपी के लोगों को आने-जाने और व्यापार में आसानी होगी। राजेश नागर ने बताया कि यह मार्ग दोनों राज्यों की सीमाओं को जोड़ते हुए क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इस परियोजना का शिलान्यास 1989 में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट द्वारा हुआ था, लेकिन लंबे समय तक कार्य बंद रहा। 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद परियोजना फिर से शुरू हुई, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में किसानों के मुआवजा न मिलने के कारण काम नहीं बढ़ सका।

लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन के मुआवजे के लिए 1240 करोड़ का मांग पत्र भेजा

यमुना एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक मार्ग को बनाने का काम नए साल में शुरू होगा। यीडा ने लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन के मुआवजे के लिए यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को 1240 करोड़ रुपये का मांग पत्र भेजा है। जिसके जरिए यीडा क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेसवे के लिए 20,850 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी।

करीब 73 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेस वे ,यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास जुड़ेगा। यीडा क्षेत्र में यह 17 किलोमीटर लंबा होगा। यीडा सीईओ आरके सिंह ने बताया कि निर्माण का खर्च यूपीडा वहन करेगा, जबकि किसानों से जमीन खरीदने का काम यीडा करेगा। जिस पर करीब 1240 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह भी पढ़ें: ‘ये हमने सपने में भी नहीं सोचा था…’, अखलाक के भाई बोले- जज साहब के शुक्रगुजार हैं