महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) के जरिए छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह मुंबई से ट्रेन के जरिए भागने की फिराक में था। फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया के कुछ नुकसान हैं तो उनके कुछ फायदे भी हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट के सही इस्तेमाल पर निर्भर करता है कि आप इससे क्या हासिल कर सकते हैं और क्या कुछ नुकसान उठा सकते हैं।
National Hindi News, 20 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह है मामला: दरअसल, 25 मई को चेंबूर इलाके से एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने का मामला पुलिस के पास आया था। जिसमें महिला का कहना था कि वह रास्ते से जा रही थी तभी एक युवक ने झपट्टा मारकर उसके गले से चेन खींच ली और फरार हो गया। इसके बाद महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब मामले की जांच शुर करी तो चेन छीनने के आरोपी 26 वर्षीय मोहम्मद अशरफ की फेसबुक प्रोफाइल की तस्वीर का इस्तेमाल किया। इसके साथ इसी फोटो के जरिए सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस के इनपुट के सहारे अशरफ को ट्रैक कर लिया।
भागने की फिराक में था: बताया जा रहा है कि चेन छीनने के मामले में सोशल नेटवर्किंग साइट के आधार पर अशरफ की पहचान हुई। इस बीच वह लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से अपने घर बिहार के दरभंगा जिले भागने की फिराक में था। लेकिन इस दौरान मुंबई पुलिस ने उसे स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो अशरफ के पास से महिला की सोने की चेन बरामद हुई है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है।

