Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के आबकारी नीति केस में छापेमारी के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि एजेंसी ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। वहीं, सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, अभी सर्कुलर भेजा नहीं गया है और यह प्रक्रिया में है। उधर, लुकआउट सर्कुलर की रिपोर्ट पर भड़के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे (केंद्र) रोज सुबह उठकर CBI-ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया पर रेड को लेकर देश भर में लोगों में बहुत रोष है। बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।”

वहीं, सीबीआई द्वारा लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किए जाने का दावा करते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेराफेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”

भाजपा-आप के बीच जुबानी जंग तेज

शराब नीति मामले में सीबीआई की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है और कह रही है कि केंद्र सरकार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कराए गए विकास कार्यों से डर गई है। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा गया। इसमें कहा गया, “दिल्ली की जनता बहुत अच्छे से जानती है। भाजपा झूठे मुकदमों से AAP की ईमानदारी पर दाग लगाना चाहती है।