बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर भाजपा विधायक की विवादित बयानबाजी के बाद इस मामले में सिलसिलेवार बयान सामने आ रहे हैं। अब बहुजन समाज पार्टी के एक पूर्व विधायक ने साधना सिंह को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने साधना सिंह का सिर उनके पास लाने वाले को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।
यह है बसपा नेता का पूरा बयानः बसपा से विधायक रह चुके विजय यादव ने कहा, ‘भाजपा विधायक साधना सिंह को बहन जी (मायावती) और देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे। मैं अपने समर्थकों से धनराशि जुटाउंगा और उस शख्स को 50 लाख रुपए दूंगा जो साधना सिंह का सिर मेरे पास लाएगा।’
ऐसे शुरू हुआ था विवादः दरअसल उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से विधायक बनीं भाजपा नेता साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए मायावती को किन्नर से भी बदतर करार दिया था। उन्होंने सपा-बसपा में हुए गठबंधन को लेकर मायावती को निशाने पर लिया था। साधना सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद गेस्ट हाउस कांड के दौरान भाजपा की द्वारा की गई बसपा की मदद को याद दिलाना था। किसी को दुख पहुंचाना नहीं। साधना के विवादित बयान के बाद भाजपा और बसपा नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी।