कभी बीजेपी के चहेते रहे कांग्रेस नेता उदित राज ने पीएम मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है। इस बार उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की हाल ही में आई तस्वीरों पर तंज कसा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में पीएम मोदी, सीएम योगी के कंधों पर हाथ रखे, टहलते हुए बात करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को खुद सीएम योगी ने ट्वीट किया था। फोटो शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा- “हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है”।

इसी को लेकर बीजेपी के इस पूर्व सांसद ने तंज कसा है। उदित राज ने पीएम मोदी की ट्रंप के साथ, नवाज शरीफ के साथ, नेतन्याहू के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “लोगों की आम राय है कि जिसके साथ ये महाशय लिपटे वो निपटा”।

दरअसल उदित राज ने जिनका भी फोटो शेयर किया है, वो उस समय अपने-अपने देश में सत्ता के शिखर पर थे। ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे। नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और नेतन्याहू भी इजराइल के प्रधानमंत्री थे। हालांकि अगले ही चुनाव में सभी को हार का सामना करना पड़ा और आज वो ना केवल सत्ता से बेदखल हैं, बल्कि कई गंभीर आरोपों का सामना भी कर रहे हैं।

इन्हीं सब घटनाओं को लेकर उदित राज ने योगी आदित्यनाथ को इशारों ही इशारों में चेताया है। यह पहली बार नहीं है जब उदित राज ने बीजेपी पर निशाना साधा हो। अक्सर मोदी सरकार और भाजपा को लेकर उदित हमालवर रुख अपनाते देखे गए हैं।

2019 लोकसभा चुनाव से पहले उदित राज बीजेपी में दलित फेस के तौर पर देखे जाते थे। भाजपा से सांसद थे, और पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी करते रहते थे, लेकिन 2019 आते-आते बात बिगड़ी और इनका टिकट भाजपा ने काट दिया। इसके बाद बीच चुनाव में ही ये कांग्रेस में शामिल हो गए थे।