Madhya Pradesh Chambal News: मध्य प्रदेश के चंबल में राज्य की पुलिस भारी बारिश के बीच कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। इस ऑपरेशन में मध्य प्रदेश की पुलिस गुड्डा गुर्जर गैंग की तलाश कर रही है। बता दें कि मुरैना के पहाड़गढ़ के जंगलों में चल रहे पुलिस के इस अभियान में कई जवान शामिल हैं। दरअसल पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि डकैत गुड्डा गिरोह के सदस्य पहाड़गढ़ के जंगलों में हैं।

सूचना पाकर जंगल में पहुंची पुलिस और गुड्डा गिरोह के साथ मुठभेड़ हुई लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत मौके से भाग निकले। इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द इसमें बड़ी सफलता हाथ लगेगी। वहीं मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने कहा, “बीती 22 सितंबर की रात करीब 10-11 बजे सूचना मिली थी कि पहाड़गढ़ के जंगलों में हनुमान मंदिर के पास गुड्डा और उसके कुछ साथी वहां से गुजरने वाले हैं।”

बागरी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की तीन टीमें तैयार की गई थी। जैसी सूचना मिली थी, उसके मुताबिक काफी देर इंतजार करने के बाद डकैत वहां से निकले। गुड्डा की पहचान करने की बाद उसे रोकने की कोशिश हुई। लेकिन पुलिस टीम पर फायरिंग हुई, जिसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

आशुतोष बागरी ने बताया कि अंधेरा काफी हो गया था, जिसका फायदा उठाकर डकैत भाग निकले। हालांकि पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। फिलहाल जल्द ही बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।

गुड्डा गुर्जर की तलाश मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की पुलिस कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उसके ऊपर 60 हज़ार रुपये का इनाम भी रखा है। बता दें कि डकैत गुड्डा गुर्जर चंबल के जिलों अपना आंतक फैलाने में लगा है। उसकी सक्रियता पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। डकैत गुड्डा गुर्जर का आतंक खासतौर से मुरैना जिले में देखने को मिल रहा है। यहां डकैत गुड्डा गुर्जर वारदातों को अंजाम दे रहा है।