महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे नेता हैं। उनके दिशा-निर्देशन में काम करेंगे। यह पार्टी का फैसला है। फडणवीस के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं। लोनली नाम के एक यूजर ने लिखा-‘अच्छा लगा देखकर कि अब तो महाराष्ट्र में विकास कार्य जोर शोर से होगा। नौकरी, व्यापार सब कुछ बुलेट ट्रेन की तरह।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘मेरी पार्टी ने मुझे पहले सीएम बनाया, अब पार्टी की जरूरत के हिसाब से हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है। एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं। हम उनके अधीन काम करेंगे। हमारा गठबंधन फिर से बहाल हो गया। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
हमारे नेताओं ने कहा था कि हम सत्ता की लड़ाई नहीं, विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं: देवेंद्र फडणवीस
वहीं नागपुर में 5 जुलाई को खुद को सीएम नहीं बनाने पर फडणवीस ने मीडिया से कहा था कि हमारे नेताओं ने बताया कि हम सत्ता की लड़ाई नहीं बल्कि विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उस समय ये तय हुआ था कि मैं सरकार के बाहर रहूंगा और सरकार की पूरी मदद करूंगा। किंतु मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आया और बाद में अमित शाह ने मुझसे बात की।
उन्होंने आग्रह किया कि मुझे सरकार में जाना चाहिए, क्योंकि सरकार बाहर से नहीं चलती है। प्रधानमंत्री से भी मैंने बात की। जब पार्टी की तरफ से आदेश आया कि मुझे सरकार में जाना चाहिए, तो पार्टी के वरिष्ठों का आदेश का पालन करना था, क्योंकि मुझे सर्वोच्च पद पर बैठाने वाली यही पार्टी है और यही नेता हैं।’
उद्धव ठाकरे की ओर इशारा करते हुए फडणवीस ने कहा था कि एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र की राजनीति को दूषित किया है और राज्य की राजनीति की संस्कृति को खाई में डाल दिया है, आप जानते हैं कि वह व्यक्ति कौन है। उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।