West Bengal: पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भर्तियों का ब्योरा मांगा है। एजेंसी ने सीएम ममता बनर्जी से 2011 से अभी तक प्राइमरी स्कूलों में हुई शिक्षकों की भर्ती का डेटा उपलब्ध कराने को कहा है। पश्चिम बंगाल सरकार को 2 दिन के अंदर ईडी को भर्ती से संबंधी ब्योरा देने के लिए कहा गया है।
एजेंसी की तरफ से कहा गया कि राज्य में प्राइमरी स्कूलों में हुई शिक्षक भर्ती पर ईडी जांच कर रही है, जिसके लिए 2011 से अभी तक हुईं भर्तियों के बारे में एजेंसी को ब्योरा उपलब्ध करवाया जाए।
उधर, प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने अभिषेक बनर्जी को शुक्रवार को सुबह उसके कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।
तृणमूल कांग्रेस ने अभिषेक बनर्जी को ईडी की तरफ से भेजे गए समन को प्रतिशोध की राजनीति करार दिया है। पार्टी ने दावा किया कि टीएमसी की हालिया विशाल रैली के बाद बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए यह कदम उठाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को इस बात की आशंका थी कि छात्र परिषद के सफल कार्यक्रम के बाद केंद्रीय एजेंसियां पार्टी नेताओं को नोटिस भेज सकती हैं। आज उन्होंने अभिषेक बनर्जी को तलब किया है। इससे साबित होता है कि बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी सत्ता से चली जाएगी।
बनर्जी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज भारत में टीएमसी सच्ची पार्टी है। आपको अब जागना होगा। भले ही तूफान आए, लेकिन तुम्हें सड़कों पर उतरना होगा। दिल्ली की लड़ाई हमारी आखिरी लड़ाई है और हम 2024 में भाजपा को वहां से हटाने का वादा करते हैं।” वहीं, दुष्कर्म की पीड़िता बिलकिस बानो का मुद्दा भी उन्होंने उठाया। उन्होंने कहा, “मैं कहती हूं कि बिलकिस बानो मामले में दोषियों को रिहा कर दिया गया और अब महिला ब्रिगेड को दोषियों की रिहाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना चाहिए।”