Durga Puja News: बिहार के सीतामढ़ी से बीजेपी के विधायक मिथिलेश कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दुर्गा पूजा पंडालों में तलवारें बांटीं जिसको लेकर बड़ा सियासी वाल खड़ा हो गया है। आरजेडी से लेकर कांग्रेस तक ने इसे भड़काऊ बताया है, जिससे हिंसक घटना हो सकती है लेकिन बीजेपी ने अपने नेता का बचाव किया है यह कह दिया कि यह किसी भी कीमत पर गलत नहीं है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे सनातन परंपरा का हिस्सा बताया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक मिथिलेश कुमार को कथित तौर पर हर पूजा पंडाल में हिंदू महाकाव्य रामायण की कॉपी के साथ तलवार बांटते नजर आ रहे हैं। विधायक ने मीडिया से कहा, “दुर्गा पूजा के दौरान शस्त्र पूजन करना हमारी धार्मिक परंपरा का हिस्सा रहा है। मैं रामायण की प्रतियां भी बांट रहा हूं। हर चीज में राजनीति नहीं देखनी चाहिए। मेरा कृत्य किसी भी तरह की हिंसा को भड़काने वाला नहीं है।”
BJP विधायक का गिरिराज सिंह ने बचाव
इस मुद्दे पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि इससे गलत और भड़काऊं संकेत देने की कोशिश की गई है। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने पूछा कि आखिर बीजेपी विधायक के पास इतनी सारी तलवारें कहां से आईं हैं। एक तरफ जहां बीजेपी विधायक आक्रामक है तो दूसरी ओर उनका बीजेपी ने भी बचाव किया और पीएम मोदी की कैबिनेट में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सनातन धर्म में शास्त्र और शास्त्र साथ-साथ चलते हैं, पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इसमें “कुछ भी भड़काऊ नहीं है।
कांग्रेस नेता बोले – ये उकसावे की कोशिश
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि तलवारें बांटना अच्छी बात नहीं है। एक जनप्रतिनिधि को ऐसा क्यों करना चाहिए? वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करते हुए आश्चर्य जताया कि विधायक के पास इतनी बड़ी मात्रा में तलवारें कहां से आईं। उन्होंने कहा कि जब तक वे रामायण या दुर्गा सप्तसती की प्रतियाँ बाँटते रहे, तब तक सब ठीक था। लेकिन तलवारें उकसावे की कार्रवाई है।
शिमला की संजौली मस्जिद की तीन मंजिलें अवैध, कोर्ट ने दिए दो महीने में गिराने के आदेश
एक तरफ मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने विधायक का बचाव किया, तो दूसरी ओर RJD पर जवाबी हमला बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं आरोप लगाने वाले आरजेडी के लोगों से पूछना चाहता हूं, जब आप टोकरी लेकर फुलवारी शरीफ में जाते हो, तब क्या होता है। अगर इस्लाम में यह सही है, तो हमारे देवी-देवताओं के हाथों में अस्त्र-शस्त्र होते हैं, उनको बांटने में क्या गलत है। दुर्गा माता के साथ यदि कोई अस्त्र लेकर जा रहा था, तो यह सौभाग्य की बात है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं तो कहूंगा कि हर हिंदू के घर में देवी-देवताओं के शस्त्रों की पूजा होनी चाहिए और उन्हें घर में रखना चाहिए, ताकि उनकी पूजा से हमारी रक्षा हो सके।