Shivpal Yadav vs Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव इन दिनों अखिलेश यादव के खिलाफ सपा से उपेक्षित कई नेताओं का एक मोर्चा बनाने में लगे हुए हैं। इस मोर्चे में आरपीडी अध्यक्ष डीपी यादव भी शामिल है। यूपी के संभल जिले में आयोजित यदुकुल पुनर्जागरण मिशन सम्मेलन में बाहुबली पूर्व सांसद डीपी यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इस कार्यक्रम में शिवपाल यादव भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहे।
बता दें कि पूर्व सांसद और राष्ट्रीय परिवर्तन दल(आरपीडी) के अध्यक्ष डीपी यादव कभी मुलायम सिंह यादव के करीबियों में से एक रहे थे। संभल में डीपी यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो फकीर हैं, किसी तरह अपना गुजारा कर लेंगे, लेकिन जिस आदमी(शिवपाल यादव) ने समाजवादी पार्टी को बनाया, उसको भी दरकिनार कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अगर शिवपाल यादव को 15 सीट दे दी जाती तो आज यूपी में अखिलेश यादव की सरकार होती। डीपी यादव ने कहा कि हमने भी कच्चे रास्तों पर चलकर राजनीति का बोझ उठाया है, यह मान लीजिए कि अगले 20 सालों तक सपा वापसी नहीं करने वाली।
इस कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने सपा विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान सपा विधायक विकास के और ट्रांसफर के नाम पर कमीशनखोरी का काम करते थे और अधिकारियों के कमीशन का पैसा नहीं देते थे।
मालूम हो कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव और उनके भतीजे अखिलेश यादव के रिश्ते इन दिनों तनावपूर्ण दिखाई दे रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को मिली करारी हार के बाद से ही दोनों एक दूसरे पर जुबानी हमला बोलते नजर आ रहे हैं। वहीं खुद के साथ धोखा होने का आरोप लगा शिवपाल कई मौकों पर अपना दर्द साझा कर चुके हैं।
बता दें कि शिवपाल यादव ने डीपी यादव के साथ इसी साल एक सितंबर को यादव तथा अन्य पिछड़ी जातियों को एकजुट करने की रणनीति से ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ अभियान की शुरुआत की थी। इसी के बैनर तले डीपी यादव ने शिवपाल यादव की पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन का ऐलान किया है।