महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। लेकिन उनकी अयोध्या यात्रा में तमाम अड़चनें हैं। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे हैं। बीजेपी सांसद की मांग है कि राज ठाकरे पहले उत्तर भारतीयों से माफ़ी मांगे और फिर अयोध्या आये। वहीं अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का स्वागत कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि वो राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं देंगे। राज ठाकरे को रोकने के लिए 1 लाख से अधिक लोगों की फ़ौज खड़ी कर देंगे। बीजेपी सांसद पिछले कई दिनों से राज ठाकरे को रोकने की मुहीम में जुटे हुए हैं और इसी को लेकर वो लगातार अयोध्या और आस-पास के जिलों का दौरा कर रहे हैं। वे उत्तर भारतीयों को 1 जून से 5 जून के बीच अयोध्या आने की अपील कर रहे हैं।

मीडिया में बीजेपी सांसद बृजभूषण छाए हुए हैं। इसी क्रम में बीजेपी सांसद यूपी तक यूट्यूब चैनल पर लाइव थे और उन्होंने राज ठाकरे को मुस्कुराकर धमकी तक दे डाली। दरअसल पत्रकार ने बीजेपी सांसद से पूछा कि आपको नहीं लगता कि आप कानून-व्यवस्था से खुद को ऊपर खड़ा कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा, “भैया मैं धमकी नहीं दे रहा हूं बल्कि हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि माफी मांग लो।” बीजेपी सांसद ने मुस्कुराते हुए कहा कि आप ये समझ लीजिए कि मैं हाथ जोड़कर धमकी दे रहा हूं, अब देखा जायेगा।

वहीं बीजेपी से जुड़े सवाल पर सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा, “मुझे यह नहीं समझ आता कि पार्टी इस मुद्दे पर क्यों स्टैंड लेगी। उत्तर भारतीयों का जो अपमान हुआ है, हम नहीं समझते कि पार्टी इसपर कोई स्टैंड लेने वाली। मैं पहले राम का वंशज हूं, फिर उत्तर भारतीय हूं और फिर बीजेपी का सदस्य हूं।”

हालांकि मनसे के कार्यकर्ता राज ठाकरे के दौरे को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। 11 ट्रेनें अब तक मनसे की ओर से बुक की गई है और महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचेंगे। राज ठाकरे पहले लखनऊ आयेंगे और लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। फिर उसके बाद राज ठाकरे अयोध्या रवाना होंगे।