एक तरफ राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का एक बीजेपी सांसद उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर विरोध कर रहे हैं, तो वहीं दूसरे सांसद ठाकरे के स्वागत के लिए तैयार हैं। अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राज ठाकरे का स्वागत है। इस पर बृज भूषण शरण सिंह ने लल्लू सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि नशीली सुपारी खाकर उन्होंने ऐसा कहा होगा।
उन्होंने कहा, लल्लू सिंह ने पान में एक नशीली सुपारी खाई थी, उसे खाकर ही वे नशे में आ गए और ऐसा बोल दिया। सुपारी ने ही उनका दिमाग घुमा दिया और कोई बात नहीं वे हमारे मित्र और बड़े भाई हैं।
दरअसल, अगले महीने 5 जून को मनसे प्रमुख राज ठाकरे अयोध्या आने वाले हैं, इसे लेकर बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर विरोध में कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने राज ठाकरे पर उत्तर भारत के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऐसा करके उन्होंने भगवान श्रीराम के भक्तों का अपमान किया है। वे लगातार राज ठाकरे की माफी की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज ठाकरे पहले माफी मांगें, उसके बाद उनका अयोध्या में स्वागत है। उन्होंने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा, “यह पार्टी का नहीं मेरा निजी आंदोलन है। मैं पहले भगवान राम का वंशज हूं, फिर उत्तर भारतीय और तब भाजपा सांसद हूं।” गौरतलब है कि उन्होंने राज ठाकरे के विरोध में गोंडा बहराइच और अयोध्या में कई जगहों पर पोस्टर भी लगाए हैं।
अयोध्या पहुंचे बृज भूषण शरण सिंह
यूपी के कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अयोध्या जाकर संतों से भी इस मामले में मुलाकात की है और उनकी राज ठाकरे की यात्रा के विरोध में चलाई जा रही मुहिम को काफी समर्थन भी मिला। सांसद का दावा है कि अगर राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से माफी मांगने में शर्म आ रही है तो वे अयोध्या के प्रमुख संत महंतों से माफी मांग लें। संत समाज ने उन्हें माफी दे दी तो मैं भी उन्हें छोड़ दूंगा। उन्होंने यहां प्रमुख संतों से मुलाकात की, इनमें श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, मंगल भवन महामंडलेश्वर राम भूषण दास, कृपालु जी महारात, हरीधाम पीठाधीश्वर जगतगुरु राम दिनेशाचार्य, रामलला के प्राधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास सहित अयोध्या के प्रमुख संत शामिल हैं।