वाराणसी में देव दीपावली का पर्व पूरे उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो देख सभी अभिभूत हैं। बात चाहे दीयों की हो, बात चाहे सुंदर घाटों की हो या फिर शानदार आतिशबाजी की, पूरी काशी जगमगा उठी है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ इस खास मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

जानकारी के लिए बता दें कि वाराणसी के नमो घाट पर इस देव दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसका उद्घाटन किया। जैसे ही उनकी तरफ से उद्घाटन हुआ, हर किसी ने हर-हर महादेव के नारे लगा दिए। पिछले कुछ सालों से लगातार देव दीपावली के मौके पर ऐसी ही तस्वीरें यूपी से सामने आती रही हैं, हर बार उनकी जबरदस्त चर्चा भी देखने को मिली।

अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस कार्यक्रम को लेकर कहा कि आस्था के प्रकाश से आलोकित धर्मनगरी काशी… बाबा श्री विश्वनाथ और माँ गंगा सभी का कल्याण करें। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आज काशी में देव दीपावली का अलौकिक दृश्य देखकर मन प्रफुल्लित हो गया! माँ गंगा के घाटों पर जगमगाते असांख्य दीप और देव आगमन पर भक्ति से सराबोर काशी हमारी अतिप्राचीन एवं अतुल्य धरोहर का प्रतिनिधित्व करती है। मैं इस शुभ अवसर पर सभी देवों से सम्पूर्ण विश्व में सुख, शांति और समृद्धि के वास की कामना के लिए प्रार्थना करता हूँ।

इस बार दीपावली के मौके पर भी 25 लाख दीये प्रज्वलित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया था। उस मौके पर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया था, अब देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी को भी ऐसे ही सजाया गया। बताया जा रहा है कि इस खास कार्यक्रम में एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए थे। इंतजाम भी इतना व्यापक था कि 84 घाटों पर कुल 17 लाख दीये प्रज्वलित किए गए।