दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी लगातार हमलावर है। दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद से भाजपा लगातार केजरीवाल सरकार को घेर रही है। अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल जी आपने शराब माफियाओं को मालामाल कर दिया। ठाकुर ने केजरीवाल से पूछा कि क्या सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया की भी याददाश्त जाने वाली है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सरकार पर शायराना अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तू इधर-ऊधर की बात न कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी आपने दिल्ली के लोगों का पैसा लूट लिया, शराब माफिया को मालामाल कर दिया। गरीब आपदा के समय दिल्ली छोड़ के जा रहा था और आपकी सरकार उस वक्त भी शराब माफिया को मालामाल कराने की बात कर रही थी।

ठाकुर ने कहा कि इन गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों पर जहां एक ओर एलजी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की जांच के लिए गृह मंत्रालय को लिखा है और आप बिल्कुल मूकदर्शक बनकर चुप रहे और इधर-उधर की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यह साफ दिखता है कि आपके नाक तले और आप के लोगों ने मिलकर घोटाला किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सत्येंद्र जैन पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, वे जेल में हैं। अभी तक उनको बेल नहीं मिली है। साथ ही जेल जाते ही उनकी याददाश्त भी चली गई। ठाकुर ने पूछा कि क्या सिसोदिया जी की भी याददाश्त जाने वाली है। उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आप मुख्यमंत्री हैं और आपके पास कोई विभाग नहीं, लेकिन हर विभाग में आपके किसी न किसी रूप में घोटाले बाहर आ रहे हैं।

केजरीवाल के राजनीति में आने से पहले उनके वादों को याद दिलाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस वक्त आप भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे। भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की बात करते थे, लेकिन भ्रष्टाचार के नए आयाम केजरीवाल जी आपकी सरकार में खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि कभी एक विधायक, कभी मंत्री तो कभी दूसरे पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगे और आप चुप रहे। उन्होंने कहा कि आपने (केजरीवाल) भ्रष्टाचारियों को सरंक्षण देने का काम किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल ने कल टीवी पर आकर झूठ बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक भी जवाब भारतीय जनता पार्टी के गंभीर आरोपों का नहीं दे पाए। यह दिखाता कि एलजी ने जो गृह मंत्रालय को कहा है कि मामले की सीबीआई जांच हो, क्योंकि मामले में सच्चाई है। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि आपके भ्रष्ट मंत्री अभी भी मंत्री बने हुए हैं। इनका तत्काल इस्तीफा होना चाहिए और आप ( केजरीवाल) जैसे भ्रष्ट व्यक्ति को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अनुराग ठाकुर के बयान के बाद नदीम नाम के यूजर ने लिखा- ‘जिनके घर शीशों के होते हैं, वो दूसरे के घरों में पत्थर नहीं मारते’।