Himanta Biswa Sarma: दिल्ली निकाय चुनावों (Delhi MCD Election) में बीजेपी की हार पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने दावा किया कि अगर हिमाचल और गुजरात में एकसाथ चुनाव ना होते तो बीजेपी एमसीडी चुनाव पर ज्यादा ध्यान दे सकती थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि गुजरात चुनाव की मतगणना में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में पार्टी की संभावनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की थी। इसके साथ ही नगर निकाय में भाजपा का 15 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया। एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 104 वार्डों में जीत हासिल हुई, जबकि कांग्रेस ने नौ और निर्दलीय ने तीन वार्ड जीते।
सरमा एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में बीजेपी के पाले में सिर्फ 60-70 सीटें दिखाई जा रही थी, जबकि पार्टी ने उससे काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “अगर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव साथ-साथ नहीं हुए होते, तो हम दिल्ली पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते थे।”
सरमा ने गुजरात और दिल्ली दोनों जगह अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया था। बीजेपी नेता ने आगे कहा, “गुजरात से कल बहुत अच्छे नतीजे की उम्मीद है।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है। सरमा ने कहा, “पांच साल की अवधि के भीतर कई चुनाव हुए हैं। एक बात हम समझ सकते हैं कि मोदीजी की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ रही है।”
दंगा प्रभावित पूर्वोत्तर दिल्ली में बीजेपी की 12 वार्डों में जीत
साल 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे। एमसीडी चुनाव में यहां भाजपा ने जिले के 19 वार्डों में से 12 पर जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 4 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा, एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई। दंगों के बाद 2022 में एमसीडी चुनाव इस क्षेत्र में होने वाला पहला बड़ा चुनाव था।