Delhi MCD Election: दिल्ली में 4 दिसंबर 2022 को होने वाले एमसीडी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रमेश नगर वार्ड से मैदान में प्रदीप तिवारी को उतारा है। प्रदीप को मार्च 2022 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
प्रदीप तिवारी उन आठ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं में से एक थे, जिन्हें सीएम केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित घर के बाहर गेट और सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बॉलीवुड फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद भाजयुमो नेता तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री आवास के मुख्य द्वार को लाल रंग से रंगा गया था।
बीजेपी गुंडे पैदा करती है: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी गुंडे और गुंडागर्दी पैदा करती है और गुंडागर्दी के लिए उनका सम्मान करती है। वहीं, प्रदीप तिवारी ने अपने कैम्पेन के दौरान कहा, “विरोध, धरना प्रदर्शन और हिंदू समाज के लिए लड़ाई आगे आने वाले समय में भी जारी रहेगी। समाज के खिलाफ जहां कहीं भी गलत होगा वहां प्रदीप तिवारी खड़ा मिलेगा जनता के साथ।”
भाजपा के सबसे युवा उम्मीदवार: प्रदीप तिवारी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अंत्योदय में विश्वास करते थे और उनका उद्देश्य देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना था। मैं अंतिम क्लस्टर से आने वाली एक अंतिम व्यक्ति हूं। पीएम मोदी जी भी गरीब पृष्ठभूमि से उठे। इसी तरह मुझे झुग्गी में रहने वाले को टिकट दिया गया है।”प्रदीप भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए सबसे युवा उम्मीदवार हैं। उन्हें पानी, सीवर और बुनियादी सुविधाओं जैसे स्थानीय मुद्दों को सक्रिय रूप से उठाने के लिए जाना जाता है।
पिता चलाते हैं साइकिल रिक्शा मरम्मत की दुकान: जेजे क्लस्टर के निवासी से लेकर राजनीति में आने तक के सफर पर तिवारी ने कहा, “मेरे पिता एक छोटी सी साइकिल रिक्शा की मरम्मत की दुकान चलाते हैं और हमारा पांच सदस्यीय परिवार एक कमरे के पोर्टा-केबिन में रहता है। मैंने सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षा पूरी की और कानून में स्नातक किया। जब मैं 18-19 साल का था तब मैं आरएसएस में शामिल हो गया और शिक्षण ने मुझे एक आत्मविश्वासी व्यक्ति बनने में मदद की, जिसके बाद मेरी राजनीति में रुचि पैदा हुई।”
बीजेपी उम्मीदवार का कहना है, “मेरा मुख्य एजेंडा समाज और हिंदू समाज के लिए काम करना है। मेरी प्राथमिकता स्थायी सीवेज लाइन, नियमित पानी और जहां झुग्गी वहां मकान होगी।”
(Story By- Gayathri Mani)