मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को मेघगर्जन व बिजली चमकने के साथ बारिश होने की ‘पीली चेतावनी’ जारी की है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार भी तेज हो सकती है जोकि पिछले कई दिनों से नरम पड़ी हुईं हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
जुलाई माह की शुरूआत बारिश से तो हुई लेकिन अभी भी तेज बारिश का एक ही दिन दर्ज किया गया है। एक जुलाई को 2.50 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि साल 2024 में 12 दिन तेज बारिश वाले दर्ज हुए थे और उनमें भी सर्वाधिक बारिश का एक दिन 26 जुलाई को 39.4 मिमी दर्ज हुआ। जुलाई 2024 में कुल 203.7 मिमी बारिश रेकार्ड की गई थी। इस साल भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग पहले ही दे चुका है।
क्या वर्ष 2021 का रेकार्ड तोड़ पाएगी बारिश
अब देखना होगा कि क्या बारिश वर्ष 2021 का रेकार्ड तोड़ पाएगी। दरअसल, साल 2021 में 507.1 मिमी बारिश जुलाई के महीने में दर्ज की गई थी। वहीं, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 कम 36.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2 कम 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह नौ बजे के लगभग 89 व बाद में 59 फीसद रहा और गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 01.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जुलाई माह की शुरूआत बारिश से तो हुई लेकिन अभी भी तेज बारिश का एक ही दिन दर्ज किया गया है। एक जुलाई को 2.50 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि साल 2024 में 12 दिन तेज बारिश वाले दर्ज हुए थे और उनमें भी सर्वाधिक बारिश का एक दिन 26 जुलाई को 39.4 मिमी दर्ज हुआ।