दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) से पूछताछ के लिए 1 हफ्ते का समय देने की मांग की है। CBI ने उन्हें ‘दिल्ली शराब नीति’ से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद सिसोदिया ने एजेंसी से मोहलत मांगते हुए कहा कि उन्हें बजट के लिए समय चाहिए।

मनीष सिसोदिया ने CBI से मांगी मोहलत

दिल्ली आबकारी नीति मामले में चार्जशीट दायर करने के तीन महीने बाद सीबीआई ने एक बार फिर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। CBI ने रविवार सुबह 11 बजे उन्हें शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने CBI से एक हफ्ते का समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया ने एजेंसी से मोहलत मांगते हुए कहा कि वे दिल्ली बजट 2023-24 की तैयारी कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाए।

CBI ने कहा- नया नोटिस जारी करेंगे

सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में पेश होने के लिए और समय की मांग के मनीष सिसोदिया के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और आने वाले दिनों में उन्हें एक नया नोटिस जारी करेगी। सीबीआई सूत्रों ने कहा, “उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जांच में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया है। हमें उनका अनुरोध पत्र मिला है और आने वाले दिनों में उन्हें जांच में शामिल होने के लिए एक नया नोटिस जारी करेंगे।”

फरवरी के बाद का मांगा समय

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “मुझे CBI से आज पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें। बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।”

मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर रविवार सुबह कहा कि फरवरी में दिल्ली का बजट पेश होना है। ऐसे महत्वपूर्ण समय में मेरा एक-एक पल कीमती है इसलिए मैंने सीबीआई को पत्र लिखकर गुजारिश की है कि पूछताछ के लिए फरवरी के बाद का समय का रखें। उम्मीद है सीबीआई के अधिकारी मेरी बात समझेंगे। आप नेता ने कहा कि फरवरी के बाद वो जब भी बुलाएंगे, मैं जाऊंगा। मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है।

CBI और ED ने मेरे खिलाफ पूरी ताकत लगा रखी है- सिसोदिया

इससे पहले सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, “मेरे खिलाफ CBI और ED ने पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ अभी तक कुछ नहीं मिला। मेरी गलती यह है कि मैंने बस दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। भाजपा वाले बच्चों की शिक्षा को रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।”