बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोबाइल फोन छीने जाने की शिकायत करने वाले व्यक्ति ने शराब के नशे में मोबाइल खोने के बाद पत्नी के गुस्से से बचने के लिए झपटमारी की कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की विस्तारपूर्वक जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घटना का पता चला।

जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने सोमवार को बताया कि 31 अगस्त को नांगलोई थाने में राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन स्थित अग्रवाल टेंट हाउस के पास हुई झपटमारी की सूचना मिली। फोन करने वाले अशोक कौशिक ने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के समय कौशिक शराब के नशे में दिखाई दे रहा था।

खंगाली गई आसपास के कई सीसीटीवी की फुटेज

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की। आसपास के कई सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई। पर छीनाझपटी की कोई घटना नहीं देखी गई। फुटेज खंगालने के दौरान सबर सिंह नाम के एक स्थानीय व्यक्ति का पता लगाया गया और उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि शिकायतकर्ता ने उससे फोन उधार मांगा था।

सौ साल से ज्यादा के 14 हजार मतदाता, पहली बार वोट डालेंगे 14 लाख वोटर्स

पर कौशिक के नशे में होने के कारण उसने मना कर दिया। थोड़ी बहस के बाद वह मौके से चला गया। फुटेज के सामने आने पर कौशिक ने स्वीकार किया कि शराब के नशे में अपना फोन खो देने के बाद और अपनी पत्नी के गुस्से से बचने के लिए उसने झपटमारी की कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने बताया कि बाद में तीस हजारी अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज किया गया, जहां उसने पुष्टि की कि कोई झपटमारी नहीं हुई थी।