Crackers Ban in Delhi: दीपावली के दौरान राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर उठे विवाद के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सरकार के इस कदम के बचाव में उतर आए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता राय ने रविवार (23 अक्टूबर) को कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता राजनीति करना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है।
पटाखों पर बैन को लेकर हो रही आलोचना के जवाब में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मैं राजनीति पर कुछ नहीं कहना चाहता। जो राजनीति करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “इस मामले को लेकर कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट भी गए थे और कोर्ट के फैसले के बाद अब इस मामले में बहस की कोई गुंजाइश नहीं बची है। जब हमारे पूर्वजों ने दिवाली मनाई थी, तब पटाखे नहीं थे क्योंकि तब पटाखे नहीं बनते थे। लोगों की जान बचाना हर धर्म की प्राथमिकता है।”
प्रदूषण रोकने में मदद की अपील: पत्रकारों से बात करते हुए राय ने कहा, “हर साल सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। हम हर साल दिवाली मनाते हैं। इस दिवाली, हम सभी दिल्लीवासियों से प्रदूषण को रोकने में मदद करने की अपील करते हैं। कोशिश करें कि पटाखे न फोड़ें।” उन्होंने कहा कि हर दिवाली के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है। बुजुर्गों और बच्चों पर इसका काफी असर पड़ता है। पटाखों के जलने से प्रदूषण बढ़ता है। खासकर युवाओं से अपने शहर में प्रदूषण रोकने का संकल्प लेने की अपील की जा रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस लोगों को जागरूक करना है।
गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है और दिये जलाओ पटाखे नहीं अभियान की शुरूआत की है। इस दौरान जो लोग पटाखों के पूर्ण प्रतिबंद्ध का उल्लंघन करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ 5 हजार रूपए का जुर्माना और 3 साल की सजा का प्रावधान है। वहीं, जो व्यक्ति पटाखे जलाते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ 200 रूपए का जुर्माना और 6 महीने की सजा का प्रावधान है।