Delhi Govt: दिल्ली सरकार ने गुरुवार (20 अक्टूबर, 2022) को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना हटाने की अधिसूचना जारी की। हालांकि, सरकार ने जोर देकर कहा कि भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जनता को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है। बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सितंबर में हुई बैठक में मास्क नहीं लगाने की स्थिति में चालान खत्म करने पर सहमति बनी थी। इसके बाद DDMA के इस निर्देश पर गुरुवार को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है।

सितंबर में हुई बैठक में डीडीएमए ने फैसला किया था कि महामारी अधिनियम के तहत अनिवार्य रूप से मास्क पहनना 30 सितंबर से आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना भी 30 सितंबर के बाद वापस ले लिया जाएगा।

बुधवार को दिल्ली में कोविड के 107 नए केस सामने आए थे

वहीं दिल्ली में अगर कोविड केसस की बात करें तो दिल्ली में बुधवार (19 अक्टूबर, 2022) को कोविड के 107 नए केस सामने आए थे। जबकि संक्रमण दर 1.64 फीसदी है। वहीं 24 घंटे में 119 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि लगातार सातवें दिन राजधानी दिल्ली में एक भी व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 488 है। जिसमें से 42 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दो मरीज वेंटिलेटर पर 12 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

बता दें, देश में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला किया है कि और अधिक टीकों की खरीद नहीं की जाएगी। इसके साथ ही टीकाकरण के उद्देश्य से मंत्रालय को आवंटित किए गए 4,237 करोड़ रुपये भी वित्त मंत्रालय को वापस कर दिए गए हैं।

9 अगस्त को 2,495 केस आए थे सामने, 7 लोगों की हुई थी मौत

वहीं 9 अगस्त को जब दिल्ली में 2,495 नए मामले आए थे और 7 लोगों की मौत भी हो गई थी, तब महज 20 फीसदी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी तरह 2 अगस्त को अस्पताल में भर्ती होने का प्रतिशत उस दिन दर्ज किए गए 1,506 मामलों में से 20 फीसदी था। हालांकि अस्पतालों में भर्ती 341 में से 105 लोग गंभीर थे और उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था।