Delhi Excise Policy: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दर्ज एफ़आईआर में नामजद आठ लोगों (निजी व्यक्तियों) के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (Look Out Circulars) जारी किया। एजेंसी के अधिकारियों ने रविवार (21 अगस्त) को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आबकारी विभाग के तीन पूर्व अधिकारियों सहित एफ़आईआर में नामजद चार पब्लिक सर्वेंट्स के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई को अब तक पब्लिक सर्वेंट्स के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की जरूरत इसलिए महसूस नहीं हुई क्योंकि वे सरकार को सूचित किए बिना देश नहीं छोड़ सकते। एजेंसी ने अपनी एफ़आईआर में कुल नौ ‘निजी व्यक्तियों’ को आरोपी बनाया है।

इसमें मनोरंजन एवं इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘ओनली मच लाउडर’ के पूर्व सीईओ विजय नायर, ‘पर्नोड रिकार्ड’ के पूर्व कर्मचारी मनोज राय, ‘ब्रिंडको स्पिरिट्स’ के मालिक अमनदीप ढाल, ‘इंडोस्पिरिट’ के एमडी समीर महेंद्रू और हैदराबाद के अरुण रामचंद्र पिल्लई शामिल हैं।

मनीष सिसोदिया के खिलाफ नहीं सर्कुलर: CBI के अधिकारियों ने कहा कि मनोज राय के खिलाफ अब तक कोई लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। मनीष सिसोदिया के तीन करीबी सहयोगियों को भी एफ़आईआर में आरोपी के रूप में नामजद किया गया है। इनमें गुड़गांव में बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे शामिल हैं। सिसोदिया आबकारी नीति के कार्यान्वयन में अनियमितताओं के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज एफ़आईआर में नामजद 15 लोगों में शामिल हैं।

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड: सीबीआई ने शुक्रवार को इस मामले की जांच के सिलसिले में मनीष सिसोदिया के घर समेत 31 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद डिप्टी सीएम सिसोदिया ने रविवार सुबह दावा किया कि सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। लेकिन सीबीआई के सूत्रों ने बाद में स्पष्ट किया कि लुक आउट सर्कुलर प्रक्रिया में है और अभी जारी नहीं किया गया है।

यह एक प्रक्रियात्मक मामला है जो किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सर्कुलर जारी करने से पहले उचित प्रक्रिया का पालन करता है। वहीं, दूसरी ओर रविवार शाम सीबीआई ने 8 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।