यहां 40 साल के एक शख्स को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने पहली बीवी के शरीर के टुकड़े कर दिए और फिर सुनसान जगह पर फेंक दिया। घटना दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके की है।
आरोपी गुलबुद्दीन पेशे से रसोइया है। पुलिस के मुताबिक गुलबुद्दीन ने असम में एक औरत से दूसरी शादी कर ली थी। वह कुछ समय वहां रहा भी था। इसके बाद उसने पहली पत्नी से पीछा छुड़ाने की सोची और अंतत: उसकी हत्या कर दी।
बताया जाता है कि जब लाश के टुकड़े सड़ी-गली हालत में बरामद हुए और गुलबुद्दीन से पूछताछ हुई तो वह रोने लगा और अपना गुनाह कबूल कर गया।