दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रदूषण के आंकड़ों से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। उन्होंने विपक्ष को बेरोजगार करार देते हुए सलाह दी कि वह गाना गाने तक ही सीमित रहे। रेखा की यह टिप्पणी आप के दिल्ली सरकार के कृत्रिम बारिश संबंधी परीक्षणों की आलोचना करने और यह आरोप लगाने के बाद आई है।

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार ने दिवाली की रात को प्रदूषण निगरानी स्टेशन को बंद कर दिया और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों में हेरफेर किया। सीएम रेखा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी की सोच में कुछ गड़बड़ है। आप के साथ समस्या यह है कि अगर वायु गुणवत्ता सूचकांक घट जाता है तो वे कहेंगे कि आंकड़ों से छेड़छाड़ की गई है और अगर वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ता है तो वे कहेंगे कि यह कैसे बढ़ रहा है? उनके इन बेतुके सवालों का जवाब देना हमारा काम नहीं है। हम दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं।’’

पढ़ें- दिल्ली में कृत्रिम बारिश वायु प्रदूषण का स्थायी समाधान नहीं

AQI डेटा के छेड़छाड़ नहीं की जा सकती- सीएम रेखा

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्यूआई डेटा के साथ न तो छेड़छाड़ की जा सकती है और न ही इसमें हेरफेर किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति किसी विशेष स्थान पर खड़े होकर वहां का एक्यूआई जान सकता है।’’ रेखा ने कहा, ‘‘आप के साथ समस्या है। वे सोच रहे हैं कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के आठ महीने बाद क्या परिणाम दिखेंगे। आप बेरोजगार है। वे उस दिन गाना गा रहे थे इसलिए उन्हें ऐसा ही कुछ शुरू कर देना चाहिए और लोगों को परेशान करना बंद कर देना चाहिए। वे लोगों को गुमराह करते रहेंगे और बेतुके बयान देते रहेंगे।’’

आप ने उड़ाया था दिल्ली में कृत्रिम बारिश के असफल प्रयासों का मजाक

आप ने अपनी दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज सहित अन्य पार्टी नेताओं का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे दिल्ली में कृत्रिम बारिश के असफल प्रयासों का मजाक उड़ाते हुए ‘बरसात भी आके चली गई…’ गाते नजर आ रहे थे। आप ने छठ पूजा को लेकर भी सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि उन्होंने फिल्टर’ किए गए पानी से बना एक नकली यमुना घाट तैयार किया है। रेखा ने कहा, ‘‘उन्हें प्रगति से खुश होना चाहिए। पूर्वाचल के लोग छठ पूजा से खुश थे लेकिन आप नाटक में लगी रही। उनके नाटक का कोई अंत नहीं है और हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।’’

पढ़ें- दिल्ली में AAP ने उड़ाया क्लाउड सीडिंग का मजाक

(इनपुट-भाषा)