दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किए गए जैन के करीबी ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी ने सोमवार (6 जून, 2022) को 2.82 करोड़ रुपए नकद और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एजेंसीज की कार्रवाई को लेकर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है। इसके जवाब में केजरीवाल पर यूजर्स ने पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ इस वक्त प्रधान मंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं। ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ। आपके पास सारी एजेन्सीज़ की ताक़त है, पर भगवान हमारे साथ है।’
सत्येंद्र जैन के सहयोगी के यहां सोना-कैश मिलने पर जहां केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा तो वहीं यूजर्स ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए एक यूजर (@nikhil_inc) ने लिखा-‘ आप के मंत्री के करीबी, ईडी ने सत्येंद्र जैन के करीबी के घर से 2.82 करोड़ कैश और 133 गोल्ड कॉइन बरामद किया है। भ्रष्टाचार मिटाने आए थे, कट्टर ईमानदार देशभक्त।’
वहीं सत्येंद्र जैन के घर ईडी की छापेमारी के बाद आप सांसद संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ सत्येंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला है, जबरदस्ती सत्येंद्र जैन को फंसाने के लिए किसी भी आदमी को उनका करीबी बता दे रहे हैं। जब सत्येंद्र जैन के घर से कुछ मिला नहीं तो भाजपा बौखला कर कुछ भी आरोप लगा दे रही है। सत्येंद्र के घर से दो लाख 79 हज़ार रुपए मिले हैं बस। बाक़ी सब झूठ है’।
संजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा- ‘BJP के लोग आँखें फाड़कर ये कागज पढ़ें। सत्येंद्र जैन के घर से ED को 2 लाख 79 हज़ार रुपए मिले। जिसको ED ने सीज भी नहीं किया। क्योंकि पैसा ईमानदारी का है। फिर क्यों हल्ला मचा रहे हैं भाजपाई? तो क्या सत्येंद्र जैन के मोहल्ले में कोई पकड़ा जायेगा तो सत्येंद्र जैन ज़िम्मेदार होंगे?’
ईडी ने मंगलवार (7 जून, 2022) को जारी एक बयान में कहा गया कि एजेंसी ने सत्येंद्र जैन, पूनम जैन और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनकी मदद करने वाले उनके सहयोगियों के खिलाफ एक तलाशी अभियान चलाया था। इनमें अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन जैन और सिद्धार्थ जैन (राम प्रकाश ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक), जीएस मथारू लाला शेर सिंह जीवन विज्ञान ट्रस्ट के अध्यक्ष), योगेश कुमार जैन (राम प्रकाश ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक) शामिल हैं।