दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मेहसाणा में सोमवार को ( 6 जून, 2022) तिरंगा यात्रा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, ‘असली मुख्यमंत्री यहां भूपेंद्र पटेल नहीं, सीआर पाटिल हैं। पाटिल मेरा नाम लेने से डरते हैं। इनकी पैंट गीली होती है। केजरीवाल का नाम लिए बिना ‘महाठग’ बोलते हैं। सीआर पाटिल में हिम्मत है तो मेरा नाम लेकर दिखाएं। केजरीवाल महाठग है या सी आर पाटिल महाठग हैं? ये सी आर पाटिल मीडिया को धमकाते हैं, हिम्मत है तो केजरीवाल को धमकाकर दिखाओ।’
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले मीडिया को धमकी देते हैं। चैनल वालों को धमकाते हैं कि डिबेट में आम आदमी पार्टी वालों को मत बुलाना। उन्होंने कहा कि एक दिन टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी। उसी वक्त ऊपर से फोन आया कि ये जो आम आदमी पार्टी वाला बैठा है इसको हटाओ। केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा वालों से कहता हूं कि यार मीडिया वालों को मत धमकाओ, यह अच्छे लोग हैं। ये अपना धंधा करते हैं। इनको धमकाना से क्या फायदा है। मैं पाटिल साहब से कहना चाहता हूं कि हिम्मत है तो केजरीवाल को धमकाकर दिखाओ।
केजरीवाल ने कहा, ’20 दिन की परिवर्तन यात्रा में हजारों लोगों से मैंने बात की। गुजरात बदलाव मांग रहा है। बीजेपी से और बीजेपी की बहन कांग्रेस से गुजरात के लोग तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी हम लोग गए सभी को पता है दिल्ली में कितने अच्छे-अच्छे काम हुए। BJP से लोग डरते हैं, क्योंकि कुछ बोल दो तो वो मारने को आते हैं। अब बीजेपी से डरने की ज़रूरत नहीं है। बीजेपी सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से डरती है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी। उन्होंने पूछा कि गुजरात में आप लोगों को बिजली मुफ्त चाहिए कि नहीं चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि सारे गुजरात के लोग कह रहे कि हमें भी मुफ्त बिजली चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली 24 घंटे कर दी, नो पावर कट। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में स्कूल शानदार कर दिए। अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक से सबका इलाज फ्री कर दिया। ये सभी सुविधाएं गुजरात के लोग भी चाहते हैं।