दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए हिंदू-मुस्लिम राजनीति के बारे में टिप्पणी की है। मामले में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आप ने स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर राजनीतिक विमर्श की दिशा को ही बदल दिया है। केजरीवाल ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को यह बयान दिया है।
क्या कहा केजरीवाल नेः मामले में केजरीवाल ने सदर बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा में बयान दिया और कहा, ‘भाजपा के पास दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने की हिम्मत नहीं है क्योंकि हमने इस देश में राजनीति की दिशा को बदल दिया है और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया है। हमने भाजपा को स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर किया है। यह बहुत बड़ी बात है।’उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के प्रत्येक निवासी को उनकी सरकार की नीतियों से लाभ हुआ है।
Hindi News Today, 23 October 2019 LIVE Updates
केजरीवाल- बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता देंगें आप को वोटः सीएम केजरीवाल अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए, उन्होंने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देंगे। उन्होंने यह बयान दिल्ली में अपनी उपलब्धियों को देखते हुए दिया है।
केजरीवाल की सरकार ने पाया डेंगू पर काबूः दिल्ली सरकार को पहली बार डेंगू को रोकने में इतनी अच्छी कामयाबी मिली है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि पिछले पांच सालों में इस बार डेंगू के सबसे कम मामले सामने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डेंगू को रोकने में दिल्ली के लोग काफी जागरुक दिखे हैं। बता दें कि केजरीवाल की सरकार ने इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रचार और कई जारुकता अभियान भी शुरु किए हैं।