दिवाली से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए सीएम केजरीवाल सोमवार से यूपी के दौरे पर हैं। इस दौरे से पहले यूपी के आप प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

संजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि केजरीवाल के दौरे को लेकर यह जानकारी मिली है कि उनकी इस यात्रा में विघ्न डालने के लिए बीजेपी साजिश कर रही है। हर तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा- “आपने देखा होगा कि इनके नेताओं के किस तरह के बयान आ रहे हैं। भड़काने की कोशिशें की जा रही है। मैं यूपी प्रशासन और योगी आदित्यनाथ से साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि इस तरह की हरकतों से बाज आइए”।

आप नेता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि दर्शन में विघ्न डालने की दानवी प्रवृति से भाजपा को बाहर आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा- “हमेशा अरविंद केजरीवाल को टारगेट करना, आम आदमी पार्टी को टारगेट करना, उनकी यात्राओं को बाधित करना, उनके हर काम में बाधा उत्पन्न करना, ये जो दानवी प्रवृति बीजेपी के अंदर पैदा हो गई है। इस पर रोक लगाइए। प्रभू श्री राम का दर्शन करने का अधिकार सबको है”।

आप यूपी प्रभारी ने कहा कि अगर केजरीवाल, रामलला का दर्शन करना चाहते हैं, आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो उसमें किस बात कर डर है? किस बात की तकलीफ बीजेपी और उसके नेताओं को हो रही है? क्या रामराज्य की कल्पना करना, अपराध है? इसके लिए आशीर्वाद लेना चाहते हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री तो इसमें बीजेपी को क्या परेशानी है?

बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल 26 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वो रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान केजरीवाल हनुमान गढ़ी भी जाएंगे। केजरीवाल की यह पहली अयोध्या यात्रा है। इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता संजय सिंह भी अयोध्या का दौरा कर चुके हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल का ये अयोध्या दौरा पार्टी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी पहले ही यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुकी है।