पंजाब के लुधियाना शहर में सोमवार को अरविंद केजरीवाल की कार पर कुछ लोगों ने डंडे और पत्थरो से हमला कर दिया। इस हमले की जानकारी स्वयं अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को दी। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि, ” लुधियाना में मेरी कार पर डंडे और पत्थरों से हमला किया गया है। इस हमले में कार के आगे का शीशा टूट गया। बादल और कांग्रेस घबराए हुए हैं पर वो मेरा उत्साह नहीं तोड़ सकते ”
My car attacked with sticks and stones in Ludhiana. Front glass pane broken. Badals n congress nervous? They can’t break my spirits
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 29 February 2016
इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने शिरोमणि अकाली दल पर हमला करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल की कार पर पत्थरों और डंडों से हमला बादल ने करवाया है। पंजाब पुलिस मूकदर्शक बन कर खड़ी रही, हमला कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। अगर यह हमला कुछ देर और चलता तो केजरीवाल बुरी तरह से घायल भी हो सकते थे। हालांकि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे को देखते हुए उनकी जान को खतरा होने की बात कही था साथ ही पंजाब पुलिस को सर्तक रहने को भी कहा था।