दिल्ली में भीषण सड़क हादसा हो गया है। कार में सात लोग सवार थे। वे फरीदाबाद से दिल्ली लौट रहे थे। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है।
दरअसल, शनिवार देर रात दिल्ली के बड़ापुर फ्लाईओवर पर एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना शनिवार और रविवार की देर रात लगभग 12:48 बजे की है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि ऑल्टो में सवार सात लोग फरीदाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
शादी के बाद कार से घर लौट रहे थे मृतक
कार्यक्रम के बाद वे दिल्ली लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और बदरपुर फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान राज (21), संजू (38) और दिनेश (22) के रूप में हुई है। वहीं अन्य घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस को इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई जब उनके पास फोन आया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
यूपी में भाई-बहन सहित तीन लोगों की मौत
यूपी के शामली जिले के झिंझाना कस्बे में खड़े ट्रैक्टर पर गन्ने से भरा एक ट्रक पलट जाने से शनिवार को भाई-बहन समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने बताया कि जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के झिंझाना कस्बे में बालियान नर्सिंग होम के पास खड़े ट्रैक्टर पर गन्ने से भरा ट्रक पलट जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसपी ने मीडिया को बताया कि मृतकों की पहचान अजय (17) उसकी बहन जानकी (10) और दादी विद्या देवी (60) के रूप में की गई है। जबकि दो महिलाओं संगीता और पायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित सड़क पर यात्रा के लिए खड़े ट्रैक्टर पर सवार थे। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। फिलहला पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
