Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी समेत सभी राजनीतिक दल चुनावी अभियान में जुट गए हैं। इसी बीच मंगलवार की शाम को दिल्ली के रविदास कैंप में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां और मेजें लगानी शुरू कर दी हैं और भगवा बैनर और झंडो को टांग दिया गया है। कार्यकर्ताओं की तरफ से बार-बार घोषणा की गई है कि बांसुरी स्वराज जल्द ही आएंगी। उन्होंने युवाओं को बिजी रखने के लिए म्यूजिकल चेयर का खेल भी आयोजित किया गया।

रात 8.30 बजे स्वराज का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जैसे ही बच्चे आगे बढ़े उन्होंने सभी से उनका नाम पूछा म्यूजिकल चेयर विनर्स को मोतीचूर के लड्डू और ईनाम दिए गए। बीजेपी की टोपी और स्कार्फ पहने बच्चों ने कुछ देर पहले ही उन्हें सिखाई गई देशभक्ति की कविता सुनाई। यह सवांद अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के अहम अभियान रात्रि प्रवास संवाद अभियान का हिस्सा था। मंगलवार को शुरू किए गए इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता राजधानी भर में अलग-अलग झुग्गियों में गए। वहां के लोगों से बातचीत की और उनके घरों में एक रात बिताई।

बांसुरी स्वराज ने लोगों को किया संबोधित

रविदास कैंप में आकर बांसुरी स्वराज ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से मिलने के लिए काफी उत्सुक थी। इस कैंप की मेरे दिल में एक खास जगह है। इसने मेरी चुनावी जीत में खास भूमिका निभाई थी। मैं आप सभी को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि मैं आपको कभी भी निराश नहीं करूंगी। भगवान रविदास के नाम पर इस बस्ती का नाम रखा गया है। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने अपने बचपन की एक कहानी सुनाई।

आज की ताजा खबर

उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि मेरी मां ने मुझे काशी में आयोजित एक यज्ञ के बारे में एक कहानी सुनाई थी। यज्ञ करने वाले महान संतों ने एक मिट्टी का घड़ा लिया, उसमें पानी डाला और कहा कि जब सबसे पवित्र व्यक्ति इसे छूएगा, तो पानी शुद्ध हो जाएगा। हमारे संत भगवान रविदास वहां मौजूद थे। जैसे ही उन्होंने घड़े पर हाथ रखा, पानी गंगा जल में बदल गया।’

लोगों से बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज आप सभी से मिलने के बाद, मेरे कर्म भी गंगाजल बन गए हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में, मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए जो भी काम करना चाहती हूं। वह तभी सफल होगा जब आप बीजेपी का विधायक चुनेंगे।’ विजय नाम का शख्स इस बात से ज्यादा प्रभावित नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘यहां केवल अरविंद केजरीवाल हैं’, लेकिन एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि वह हमेशा बीजेपी का समर्थन करेंगे। शांति देवी दोनों पार्टियों से निराश दिखीं। फुटपाथ पर बैठीं उन्होंने कहा, ‘चुनाव ही एकमात्र समय है जब राजनेता हमें याद करते हैं। वोट डालने के बाद, हम फिर से अपने दम पर संघर्ष करने लगते हैं।’

चुनाव कराने के लिए भी नहीं बचा आतिशी सरकार के पास पैसा

अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला

इसके बाद में स्वराज बांसुरी घुमावदार गलियों से होते हुए कुछ घरों में गईं। यहां पर लोगों ने उन्हें चाय और नाश्ता परोसा। उन्होंने कहा कि हर घर में चाय पर चर्चा करवा रहे हो आप। इसके बाद स्वराज ने एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर आलू की सब्जी, पनीर, रोटी और चावल खाए। इतना ही नहीं उन्हें उसके परिवार के साथ रात भी बिताई। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस अभियान की जमकर आलोचना की। पार्टी के 12वें स्थापना दिवस पर भाषण देते हुए उन्होंने कहा, ‘मंगलवार शाम को कुछ बीजेपी नेता झुग्गियों में रहने जा रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे लोग छुट्टी लेकर गोवा घूमने जाते हैं। कोई इसे ‘झुग्गी-पर्यटन’ कह रहा था। गरीबों के साथ एक रात बिताना उनकी गरीबी का मजाक उड़ाना है।’

वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा, ‘पिछले पांच महीनों से हमारे कार्यकर्ता इन झुग्गियों में जाकर निवासियों के साथ समय बिता रहे हैं। लेकिन पिछले 10 सालों में आप ने उनके लिए कोई काम नहीं किया। बहते सीवर और गंदे पानी से लेकर उनके रहने की स्थिति अच्छी नहीं है। आज आप हमारे दौरे को देखकर हताश होकर झुग्गियों में जा रहे हैं।’

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विनोद नगर के नेहरू कैंप का भी दौरा किया। यहां पर पीले रंग के कपड़े पहने लोग एक बड़े पूजा पंडाल के नीचे पूजा करने के लिए जमा हुए थे। इसके बाद वे इलाके के बीजेपी कार्यकर्ता के घर गए। यहां एक डबल बेड और रसोई वाला एक कमरा था। यहीं पर उन्होंने खाना खाया और आराम भी किया। इसी बीच, विनोद नगर के झुग्गी के लोगों ने कहा कि वे किसी एक पाार्टी को वोट नहीं देते। एक शख्स ने कहा कि, ‘अभी चुनाव बाकी हैं, इसलिए लोगों के पास अपना मन बदलने के लिए बहुत समय है।’ बता दें कि आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। यहां देखें…