ईद के दिन होने वाली नमाज को लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में सियासी पारा गरमाया हुआ है। दिल्ली में बीजेपी के एक विधायक ने मांग की है कि शुक्रवार को होने वाली नमाज सड़क पर न होने दी जाए, इसकी वजह रोड बंद होने के कारण लोगों को होने वाली असुविधा बताया गया है। बीजेपी विधायक की मांग पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा है कि ये संभल या मेरठ नहीं बल्कि दिल्ली है। यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी। ईदगाहों और अपने घर के छत पर भी होगी।

शोएब ने कहा है कि जब सड़कों पर कावड़ यात्रा हो सकती है तो फिर नमाज सड़कों पर क्यों नहीं हो सकती। नमाज के लिए केवल 15 मिनट चाहिए जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है।

ईदगाह और घरों के छत पर भी होगी नमाज

शोएब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘भाजपा के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं , दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली। यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी। ईदगाहों और अपने घर के छत पर भी होगी। कावड़ यात्रा के दौरान मुख्य सड़क को कई घंटे के लिए बंद किया जा सकता है तो नमाज के दौरान 15 मिनट के लिए भी किया जा सकता है। व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है।’

हरियाणा में इस बार ईद पर नहीं होगी छुट्टी, CM सैनी ने सामने से बता दी बड़ी वजह

दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। इससे पहले आज जुमे की आखिरी नमाज होनी है। इसको लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। यूपी के संभल में पुलिस प्रशासन का कहना है कि पारंपरिक ढंग से नमाज पढ़ने पर कोई पाबंदी नहीं लेकिन छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने को लेकर रोक लगाई गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करें।